पंचायत जाखोदा व इनायती में बुधवार को तहसीलदार भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल के साथ इनायती से जाखोदा सड़क मार्ग और जाखोदा के रानीपुरा में चारागाह व सिवायचक से जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। जिसके दौरान विरोध करने पर दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
तहसीलदार ने बताया कि जाखोदा के रानीपुरा से गुलाबपुरा के मध्य 300 मीटर रास्ते पर अतिक्रमण करने तथा सड़क मार्ग को सिकुड़ा करने की शिकायत की गई थी। इस पर खसरा नं. 77 रकबा 2.02 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क मार्ग का चौड़ाईकरण किया गया। इस दौरान विरोध कर रहे श्रीराम माली तथा अनमोल मीणा को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार जाखोदा के रानीपुरा गांव के खसरा नं. 25,28,29,30 व 57 की चारागाह, सिवायचक व गैर मुमकिन नाले पर फसल बोआई करने पर बुधवार को जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/sapotara/news/encroachment-removed-in-jakhoda-marg-and-jakhoda-gracefully-130085515.html
No comments:
Post a Comment