Thursday, 21 July 2022

जनसुनवाई: टोंक में जनसुनवाई में आए प्रकरणों के निस्तारण को लेकर परिवादी को संतुष्ट करने के दिए निर्देश


जिलास्तरीय जनसुनवाई में जिलेभर से अतिक्रमण हटवाने सहित 146 परिवाद मिले

जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरुवार को जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, पट्टा बनवाने, छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाने, वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराने, जीपीएफ का बकाया भुगतान दिलाने, सड़क निर्माण, बिजली बिल अधिक देने सहित विभिन्न समस्याओं के 146 परिवाद मिले। इनमें से 2 प्रकरणों को कलेक्टर ने जिला सतर्कता समिति में दर्ज करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि जनसुनवाई में आए प्रकरणों के निस्तारण को लेकर परिवादी को करे संतुष्ट और समस्या का किसी कारण निस्तारण होना संभव नही है, तो परिवादी को उसका कारण बताते हुए लिखित में जानकारी देकर उसे संतुष्ट करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार जनसुनवाई में आने वाले हर परिवादी की समस्या को अधिकारी धैर्यपूर्वक सुनकर उसका नियत समय पर निस्तारण करने का प्रयास करें।

जनसुनवाई में राजस्व विभाग संबंधी मामलों में देवली की चांदली पंचायत के सारदड़ा गांव के ग्रामीणों ने गांव की करीब 12 बीघा सिवायचक भूमि व निवाई के नटवाड़ा के गोपाल मीणा ने उसकी खातेदारी की भूमि से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। इसपर एसडीओ देवली व निवाई को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने सभी परिवादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए।

वहीं घाड़ निवासी हरिशंकर मीना व नरेश ने नरेगा योजना से निर्मित सार्वजनिक नाडी से अतिक्रमण हटाने, ग्राम बगड़वा के जगदीष, भंवरलाल के आबादी भूमि में वर्षों से बने हुए बाड़े व चारदिवारी का पट्टा दिलाने, ग्राम सेदरी में घर-घर जल योजना में ठेकेदार के छोड़े गए अधूरे नल कनेक्शनों का कार्य पूरा कराने, नगरफोर्ट के सरदारपुरा निवासी रामदेव मीना ने पिछले दिनों हुई मूसलाधार वर्षा से हुए फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने, तालकटोरा टोंक निवासी राम स्वरूप ने दस माह से रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन दोबारा शुरू करवाने की गुहार लगाई। जनसुनवाई में सीईओ देशलदान, एएसपी सुभाषचंद्र मिश्रा, एसडीएम टोंक गिरधर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सिर्फ आश्वासन मिल रहा

जिलास्तरीय जनसुनवाई में कई लोगों ने कहा कि बार-बार जनसुनवाई में आते हैं, लेकिन समस्याओं का निस्तारण होने की जगह महज आश्वासन देकर ही लौटा दिया जाता है। पुरानी टोंक के रहने वाले वहीदुद्दीन उर्फ कैप्टन खान ने बताया कि 1 साल पहले उनके दो माह बिजली का बिल 16 हजार का आया था। जिसकी शिकायत उन्होंने बिजली निगम के जेईएन से लेकर उच्चाधिकारियों को भी कर दी। सुनवाई नहीं होने पर तीन बार जिलास्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने अपनी पीड़ा रखी, लेकिन वहां भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल पाया। वही चबराना के परिवादी जगदीश नारायण की खातेदारी भूमि का वर्तमान में मालपुरा में चल रही ऑनलाइन तरमीम प्रक्रिया में पटवारी जीतराम चौधरी के गलत तरमीम करने की शिकायत पर कलेक्टर ने मालपुरा एसडीएम को परिवादी की सही तरमीम करने तथा ग्राम इंदौली में 4-5 लोगों द्वारा चारागाह भूमि पर किए अतिक्रमण की शिकायत पर उसे हटाने के निर्देश दिए।

गंदगी व पट्टा नहीं देने की शिकायत

नगर परिषद की ओर से पट्टा नहीं देने व गंदगी सहित अतिक्रमण संबंधी परिवादों को लेकर कलेक्टर ने नगर परिषद के एएओ सुरेश चंद जैन को आगामी 2-3 दिन में प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि नगर परिषद से संबंधित परिवादों के निस्तारण की प्रगति की जल्द समीक्षा होगी। जनसुनवाई में सोलंगपुरा निवासियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 88 पर कर्मचारियों द्वारा समय पर नहीं आने, पोषाहार नहीं मिलने की शिकायत की। जिला कलेक्टर ने सीडीपीओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/instructions-given-to-satisfy-the-complainant-regarding-the-disposal-of-the-cases-in-the-public-hearing-in-tonk-130086765.html


No comments:

Post a Comment