क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मंगलवार को त्रिलोकी नाथपुरा गांव में बेशकीमती सरकारी चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया। कोटखावदा तहसीलदार सृष्टि जैन ने बताया कि पिछले दिनों जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की जनसुनवाई में प्राप्त परिवाद पर जिला कलक्टर से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में तहसीलदार कोटखावदा ने नोटिस जारी कर स्वयं ही अतिक्रमण हटाने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसकी अवहेलना करने पर मंगलवार को तहसीलदार कोटखावदा सृष्टि जैन, हल्का गिरदावर एवं पटवारी , ग्राम सचिव मंगलवार को मय जाप्ते मौके पर पह़ुंचे एवं चरागाह भूमि खसरा नम्बर 244 रकबा 0.04 हैक्टेयर चरागाह भूमि से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। साथ अतिक्रमी को भविष्य में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/encroachment-removed-from-pasture-in-trilokinathpura-130078617.html
No comments:
Post a Comment