पंचायत समिति बामनवास प्रधान एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम भेाताई पंचायत कोयला बामनवास की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। कलेक्टर ने एसडीएम बामनवास को प्रकरण में टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पंचायत समिति बामनवास की प्रधान शशी एवं ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम भेाताई पंचायत कोयला बामनवास की 23.99 हैक्टेयर चरागाह भूमि पर कुछ रसूखदार लोगों ने अतिक्रमण कर पुख्ता निर्माण कर मकान आदि निर्माण कर लिया हैं।
उक्त चरागाह भूमि पर ग्रामीण अपने मवेशी चराते हैं। इसे लेकर 27 मई 22 को पिपलाई शिविर में उपखण्ड अधिकारी बामनवास को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। उपखण्ड अधिकारी के आदेश पर गठित टीम ने भी चरागाह भूमि पर पुख्ता अतिक्रमण माना है। पंचायत समिति बामनवास प्रधान एवं ग्रामीणों ने उक्त चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/make-pasture-land-encroachment-free-130052966.html
No comments:
Post a Comment