पूर्व मंत्री नसरू खां ने गुरुवार को अलवर के MIA (मत्स्य इंडस्टियल एरिया) से लगती चारागाह और UIT (नगर विकास न्यास) की करीब 100 बीघा जमीन की बंदरबांट का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री इससे सम्बंधित रिकॉर्ड भी जिम्मेदारों को भेजे। मामला नियमों के विरुद्ध चारागाह जमीन को दूसरों को अलॉट करने का है।
यही नही यूआईटी अलवर की जमीन को भी अलॉट कर दिया गया। इस मामले की उच्च स्तर पर जांच की मांग की है। ताकि ऐसा करने वालों की असलियत सामने आ सके। इस मामले को लेकर रामगढ़ में बड़े स्तर पर विरोध भी सामने आ सकता है। इस मामले में यूआईअी सचिव डॉ मंजू का कहना है कि उसकी जानकारी में मामला अभी आया है। यूआईटी की जमीन का आवंटन बिना उसकी NOC के नहीं हो सकता। इस मामले को दिखवा रहे हैं।
29 बीघा जमीन यूआईटी
पूर्व मंत्री नसरू खां ने गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सांखला, कमालपुर व ढाढोली में 29 बीघा यूआईटी और 70 बीघा जमीन चारागाह भूमि जिला प्रशासन ने कई लोगों को अलॉट कर दी। यह जमीन करीब 50 लाख रुपए बीघा बाजार भाव की है। इस पूरी जमीन का भाव करीब 50 करोड़ रुपए है। किसी को 3 किसी को 5 बीघा जमीन थमा दी। एक जने को 17 बीघा जमीन दी है। यूआईटी के अधिकारी चुप्पी साधे रहे। यही उनकी मिलीभगत है।
चारागाह को बंजर भूमि बना दिया
पूर्व मंत्री नसरू खां ने बताया कि 2021 में चारागाह भूमि को बंजर भूमि में बदल दिया। यह बदलाव करते ही जमीन का अलॉटमेंट कर दिया। एक लैटर के जरिए चारागाह भूमि को बंजर बताकर आंवटन कर दिया। अलवर ही नहीं भरतपुर के लोगों को भी जमीन अलॉट की है। यह सब बिना दबाव के संभव नहीं है। इस मामले की जांच हो। चारागाह जमीन का अलॉटमेंट नहीं हो सकता। सरकार भी किसी को चारागाह जमीन आवंटित करती है तो बराबर की जमीन दूसरी जगह दी जाती है।
इंडस्ट्री से लगती जमीन
उन्होंने बताया कि एमआईए इंडस्ट्री से लगती जमीन है। एक जगह तो यूआईटी की जमीन अलॉट कर दी। वहां फैक्ट्री लग गई। मतलब सरकारी जमीन की बंदरबांट खुलकर की है। जब अकेले एमआईए से लगते छोटे से दायरे में इतनी बड़ी जमीनों की बंदरबांट हुई है तो पूरे जिले का अनुमान लगा सकते हैं। यह बड़ा घाेटाला है। इसमें किस आधार पर जमीन अलॉट की। जिनको अलॉट की उनकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। तब इसकी असलियत सामने आएगी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/news/former-minister-caught-the-big-game-of-allotting-uit-and-pasture-land-adjacent-to-mia-industry-130055884.html
No comments:
Post a Comment