Friday, 24 June 2022

नीमराना में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का विरोध

 

राजस्थान न्यूज डेस्क, निमराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिचपुरी के युवकों ने बिल्डरों का विरोध किया। ग्रामीण रविदत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बिचपुरी ग्राम पंचायत मार्ग के पास गौचर की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर त्रेहान ग्रुप द्वारा गेट बनाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि पिपली गांव के राजस्व में बिल्डरों ने जमीन खरीदी है।

इस संबंध में नीमरा के एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिस पर एसडीएम मुकुट सिंह ने बिल्डरों को काम करने से रोक दिया। लेकिन बिल्डरों द्वारा परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया।

अनुमंडल प्रशासन और पटवारी ने 3 में से 1 खसरा नापा है। ग्रामीणों ने ओरी का हवाला देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मुकुट सिंह को सूचना दी। अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों से समस्या के समाधान को लेकर बात की।

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी जिला कलेक्टर अलवर को भी दी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बिल्डरों का विरोध किया।

धरना के दौरान कृपाल यादव, सचिन, दीपक, भीम सिंह, रुद्रम, राकेश, अजय, सतीश, बलवंत थेकेदार, रतिपाल, बिजेंद्र, प्रेमपाल, अमित और नवुक मंडल के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।

अलवर न्यूज डेस्क!!!

मूल ऑनलाइन लेख - https://samacharnama.com/city/alwar/Protest-against-encroachment-on-pasture-land-in-Alwar/cid7906647.htm

No comments:

Post a Comment