Wednesday, 15 June 2022

अतिक्रमण: आबादी भूमि पर अतिक्रमण, नोटिस देने के बाद मिलीभगत से कर रहा निर्माण कार्य

गोविंदगढ़ पंचायत समिति की नवसृजित ग्राम पंचायत कंवरपुरा में स्थानीय प्रशासन व कुछ रसूखदारों की मिलीभगत से गांव में आबादी भूमि में अतिक्रमियों को सह देकर अतिक्रमण करवाया जा रहा है। उक्त मामले की स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदारों को पूरी जानकारी होने के बाद भी प्रशासन महज नोटिस थमाकर इतिश्री कर रहा है।

स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण के बारे में शिकायत की गई तो सरपंच ने फोन रिसीव नहीं किया तथा वीडीओ ने अतिक्रमण को पूरी तरह से अवैध बताया तथा उसको नोटिस देने की बात कही। बीडीओ ने बताया कि चौकली का बास कस्बे में सुरेश कुमार शर्मा पुत्र गोपाल लाल शर्मा के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था, उसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा 5 जून को की गई थी, इसके बाद 6 जून को पंचायत प्रशासन ने मौका निरीक्षण कर मौके पर हो रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करके देखा तो अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहा था। उक्त व्यक्ति को पंचायत से प्रस्ताव लेकर नोटिस थमाया गया था। अतिक्रमी के द्वारा नोटिस देने के बाद भी लगातार अतिक्रमण के द्वारा निर्माण कार्य करने पर कार्य नहीं रोकने से ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया।

गोविंदगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण किया जा रहा है तो मैं अभी दिखवाता हूं। कंवरपुरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर हो रहे निर्माण कार्य की शिकायत मिलने पर 6 जून को मौका रिपोर्ट देखकर मामला अतिक्रमण का था। अतिक्रमण को चेतावनी देते हुए पंचायत से प्रस्ताव लेकर काम बंद करने व आगे काम न करने का नोटिस थमाया था। फिर से काम कर रहा है तो गलत है मैं अभी देखता हूं।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/encroachment-on-abadi-land-doing-construction-work-in-connivance-after-giving-notice-129936406.html


No comments:

Post a Comment