Monday, 13 June 2022

नदी-नालों से अतिक्रमण हटाएगी नगर परिषद: अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने के लिए दी चेतावनी, 2 दिन का दिया समय


प्रदेश में कई जगहों पर प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई है। बारिश के मौसम में झालावाड़ में बाढ़ जैसे हालात नहीं हो इसके लिए झालावाड़ नगर परिषद नालों की सफाई करवाएगी। साथ ही अवैध अतिक्रमण और पानी निकासी में बाधक अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई भी करेगी। इसके लिए नगर परिषद ने मुनादी करवाकर अतिक्रमियों को 2 दिन का समय दिया है।

झालावाड़ शहर में नदी-नालों में पानी की निकासी वाली जगहों पर हो रखे अतिक्रमण को नगर परिषद ने चिह्नित किया है और शहर भर में मुनादी कराई जा रही है। नगर परिषद ने अतिक्रमियों को खुद अतिक्रमण के लिए 2 दिन का समय दिया है। शहर के मदारी खा तालाब और नया तालाब के किनारे तक कई मकान बन गए हैं। बारिश में इन तालाबों में पानी बढ़ते ही यहां के लोगों को मकान खाली करना पड़ता है। मकानों में पानी भरने से कई बार हादसे की आशंका भी बनी रहती है। इसी प्रकार शहर के चंदा महाराज की पुलिया के आसपास भी नाले पर अतिक्रमण होने से बारिश के दौरान हालात बिगड़ जाते है।

नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी है ताकि उनका कोई नुकसान नहीं हो। यदि नगर परिषद अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाएगी तो इस दौरान होने वाले खर्च को भी अतिक्रमियों से वसूला जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/jhalawar-city-council-will-remove-encroachment-from-rivers-and-streams-129928891.html

No comments:

Post a Comment