Monday, 30 May 2022

आम रास्ते व नाले की भूमि से हटवा दिया अतिक्रमण

कवाई। कस्बे में सोमवार को ग्राम पंचायत ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग व जेसीबी मशीन की सहायता से आम रास्ते व नाले की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया। कस्बे के अटरू रोड स्थित थाना परिसर के पीछे अंबेडकर कॉलोनी में जाने वाले मुख्य रास्ते व नाले की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चे व पक्के मकान बना लिए थे। ग्राम पंचायत द्वारा कुछ माह पहले इस रास्ते पर इंटरलॉङ्क्षकग व बरसाती नाले का निर्माण करवाया जा रहा था।

कवाई। कस्बे में सोमवार को ग्राम पंचायत ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग व जेसीबी मशीन की सहायता से आम रास्ते व नाले की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया। कस्बे के अटरू रोड स्थित थाना परिसर के पीछे अंबेडकर कॉलोनी में जाने वाले मुख्य रास्ते व नाले की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चे व पक्के मकान बना लिए थे। ग्राम पंचायत द्वारा कुछ माह पहले इस रास्ते पर इंटरलॉङ्क्षकग व बरसाती नाले का निर्माण करवाया जा रहा था। लेकिन अतिक्रमण के चलते यह कार्य रुक गया था। ऐसे में ग्राम पंचायत ने पिछले कुछ माह से लगातार उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए लिख कर दिया हुआ था। उच्च अधिकारियों से मिले आदेश की पालना में सोमवार को उपखंड अधिकारी दिनेश बालोत, नायब तहसीलदार मोहनलाल पंकज सहित स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, कर्मचारियों की उपस्थिति मैं पुलिस की सहायता से बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर करीब 12 बजे शुरू की कार्रवाई चार घंटे तक चली। जिसमें आम रास्ते व नाले पर बने चार कच्चे व पक्के मकानों सहित अधूरे निर्माण को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमी एक दूसरे के अतिक्रमण को ध्वस्त करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से नोकझोंक करते दिखे। अतिक्रमी बंजारा समाज की महिलाओं ने उपद्रव करने की कोशिश भी की। जिन्हें महिला कांस्टेबल ने हल्का बल प्रयोग कर शांत किया।

पहली बार हुई कार्रवाई

सोमवार को ग्राम पंचायत की ओर से कस्बे में पहली बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जो पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। लोगों का कहना था कि अब तक कस्बे में अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम पंचायत ने पहल नहीं की। पहली बार ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाया गया है। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि गरीबों का अतिक्रमण था इसलिए ग्राम पंचायत ने हटा दिया। लेकिन कस्बे के बेशकीमती तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन उदासीनता बरत रहा है। इस कार्रवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकान को ध्वस्त किया गया। यह मकान बिना पट्टा कैसे बन रहा था, इसे लेकर लोग हैरत में रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/baran-news/encroachment-removed-from-the-land-of-common-road-and-drain-7564299

No comments:

Post a Comment