Friday, 27 May 2022

Encroachment: जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

 Published: May 27, 2022 07:11:47 pm

बूंदी. राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरुवार को यहां जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर रेणु जयपाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के वाजिब कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए राहत दें।

बैठक में कलक्टर ने निर्देश दिए कि लेण्ड कन्र्वजन के प्रकरण पेेङ्क्षडग नहीं रहे। इनमें यदि कोई कमी हो तो एक साथ पूरी करवाकर इनका निस्तारण करें। आम रास्तों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाया जाकर रास्ता बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के कार्य को गति प्रदान करें। सीमाज्ञान व नामांतकरण के प्रकरणों का भी निस्तारण हो।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जिन स्थानों के लिए एसटीपी जारी की गई, उनके अलावा किसी भी अन्य जगह पर खनन नहीं हो। सिवायचक और चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने दे। इसकी सुनिश्चितता करे। अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण करने वालों को कानूनी प्रक्रिया के तहत दण्डित कराए। उन्होंने कहा कि चरागाह जमीन पर पौधारोपण की योजना बनाए। राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई त्रिस्तरीय जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का अधिकारी गंभीर होकर निस्तारण करें। समस्या प्राप्त होने पर उसका निर्धारित समय में ही समाधान हो। इस कार्य को हल्के में नहीं लिया जाए। इस कार्य की उच्च स्तर से नियमित मानिटङ्क्षरग की जा रही। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जर्जर भवनों को चिह्नित कर उन्हें हटाए। बाढ़ से बचाव संबंधी कार्य शुरू कराए।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को पूरा करे। साथ ही गैर खातेदारी से खातेदारी के अधिकार के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो। सिलोर जीएसएस के लिए जमीन आवंटन का प्रस्ताव भिजवाया जाए। भूमिहीनों को भूमि का आवंटन हो। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार ङ्क्षसह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार आदि मौजूद रहे।

फॉलोअप शिविरों में आमजन को मिले राहत

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे फॉलोअप शिविर में किए जा रहे कार्याे की गति बढ़ाकर राज्य सरकार की मंशा अनुरूप आमजन को राहत दिलाए। इन शिविरों में आबादी के पट्टे बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसके लिए संबंधित विकास अधिकारियों को पाबंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बंटवारे के प्रकरणों का भी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


By Pankaj Joshi

No comments:

Post a Comment