Monday 25 April 2022

अवैध बजरी खनन:बनास के चरागाह में अवैध बजरी खनन को लेकर भिड़े दो गुट

बौंली

 क्षेत्र के हथड़ोली पंचायत के हरियाणा कि झोपड़या गांव में पिछले दिनों से बनास नदी के चरागाह में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा हैं। चरागाह में अवैध बजरी खनन ओर निर्गमन के रास्तों के बदले लिए जाने वाले रुपए के बंटवारे को लेकर गांव के दो गुट आपस में झगड़ रहे थे। ट्रैक्टरों में बनास से बजरी भराई के रुपए की लेनदेन को लेकर गांव वाले और लोडर चलाने वाले परिवारों के लोगों में गाली गलोच ओर धक्का मुक्की हो गई। लड़ाई में गांव के लोग भी बनास में पहुंच गए। वहीं दूसरे गुट के लोगों ने एक दर्जन से अधिक युवकों को नदी में बुलवा लिया, जिससे नदी में दोनों गुटों के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

दोनों गुटों में बड़ा विवाद होने से पहले गांव के लोगों ने पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम सहित थानाधिकारी बौंली, पुलिस उपाधीक्षक बामनवास को पूरे मामले से अवगत करवाते हए विवाद की सूचना दी गई। बौंली पुलिस ने घटना स्थल बनास नदी चरागाह से लोगों की भीड़ को खदेड़ा और विवाद को शांत कराया। पुलिस ने दोनों गुटों के पांच पांच लोगों को बुलवाकर मामले की जानकारी लेते हए बनास नदी चरागाह सहित नदी क्षेत्र से खनन करने पर कारवाई की बात कही अौर दोनों गुटों को बनास में खनन नही करने तथा वाहनों से रास्ता एवं भराई के रुपए नहीं लेने के लिए समझाइस की।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/bonli/news/two-groups-clashed-over-illegal-gravel-mining-in-banas-pasture-129711971.html

No comments:

Post a Comment