दौसा
ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की कई बार मांग किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से रलावता पंचायत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कजोड़ मल गुर्जर, हरि सिंह गुर्जर, देवकरण गुर्जर, नाहर सिंह गुर्जर, धर्म सिंह गुर्जर, हरि सिंह गुर्जर सहित ग्रामीणों ने कहा कि नेशनल हाइवे से लेकर ग्रामीण सड़कों पर आवारा मवेशी आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जबकि, पंचायत के पास सैकड़ों बीघा चारागाह भूमि होने के बाद इस पर दंबगों ने कब्जा कर काश्त कर रखी है।
जिसकी जिला कलेक्टर को 31 जनवरी को नामजद लोगों की शिकायत कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की जा चुकी है। उन्होंने हल्का पटवारी पर अतिक्रमणकारियों से सांठगांठ कर अतिक्रमण नहीं हटाने का आरोप लगाया है। वही ग्राम पंचायत बाने का बरखेड़ा के लोहसरी व बैरावास के ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के चलते सैकड़ों बिना चरागाह भूमि, पुरानी तलाईयों, आम रास्ते की भूमि श्मशान घाट पर भी कब्जा कर रखा है। सरकारी भवनों के साथ प्रशासन की ओर से पंचायत की करीब 150 बीघा भूमि को मुक्त कराया जाए तो क्षेत्र के मवेशियों के साथ किसानों को भी फसलों के नुकसान से लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/dausa/news/demand-to-remove-encroachment-from-pasture-land-by-submitting-memorandum-to-sdm-129419918.html
No comments:
Post a Comment