हिन्डौन
सपोटरा ग्राम पंचायत हरिया का मंदिर के गांव रत्नापुरा के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज से मिला तथा दबंगों द्वारा चारागाह भूमि पर जबरन कब्जा कर फसल काश्त करने का ज्ञापन दिया गया। ग्रामीण दीपेश, भरतलाल, भगतराम, राजाराम, कमलेश , जसराम, भूरसिंह, खुशीराम आदि ने बताया कि हरिया का मंदिर के गांव रत्नापुरा में खसरा नं. 146 रकबा 66 बीघा तथा खसरा नं. 177 रकबा 13 बीघा 4 विश्वा सरकारी भूमि है। जिसमें अतिक्रमणकारी रामदयाल पुत्र श्रीलाल मीना ने खसरा नं. 146 में करीब 10 बीघा जमीन पर ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक तलाई को खुर्द बुर्द कर पक्का मकान व बोर स्थापित कर फसल काश्त की जा रही है।
अतिक्रमी हरिओम पुत्र छोटेलाल तथा भरतलाल पुत्र मूल्या मीना ने क्रमश: 8-8 बीघा और रामखिलाड़ी पुत्र मूल्या मीना ने खसरा नं. 177 में करीब 13 बीघा भूमि पर कब्जा व सरकारी हैंडपंप को अपने कब्जे में कर तारबंदी कर फसल काश्त की जा रही है। पंच-पटेलों द्वारा उलाहना देने पर झगड़ा फसाद व झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/hindon/news/dabangs-sow-crops-on-the-pasture-land-of-ratnapura-129433008.html
No comments:
Post a Comment