करौली
भूमाफियाओं की दबंगई के कारण मासलपुर क्षेत्र के 5 गांवों के 600 से अधिक पशुपालकों के सामने आ रहे रोजी रोटी व 3 हजार से अधिक पशुओं के सामने चारे पानी के बने संकट को देखते हुए कलेक्टर आर.एस.शेखावत ने मासलपुर तहसीलदार को बुधवार को दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर मासलपुर तहसीलदार ने अतिक्रमण की जांच को लेकर कमेटी का गठन किया है।
गौरतलब है कि दैनिक भास्कर में करौली-हिंडौन संस्करण में 15 फरवरी को पांच गांवों की एक हजार बीघा सिवायचक और चारागाह पर कब्जा, नौकरीपेशा लोग भी कर रहे अतिक्रमण, पशुओं की चराई प्रभावित शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। वहीं 16 फरवरी को हकीमपुरा में सिवायचक और चारागाह भूमि पर कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस महासचिव कृपाल मीना, पंचायत समिति सदस्य संगीता मीना, माली समाज के जिलाध्यक्ष गिर्राज माली के नेतृत्व में ज्ञापन भी दिया था।
इस मामले में कलेक्टर आर.एस.शेखावत ने गंभीरता दिखाते हुए मासलपुर तहसीलदार को मामले की जांच पड़ताल के दिशा निर्देश दिए। वहीं मासलपुर थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह डागुर से भी मामले की जानकारी ली।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/karauli/news/collector-showed-strictness-regarding-the-domination-of-land-mafia-129412632.html
No comments:
Post a Comment