Monday, 14 February 2022

अतिक्रमण हटाया:बूढा मंडावरा गांव में प्रशासन ने चरागाह से अतिक्रमण हटाया

करौली

भू राजस्व विभाग द्वारा महमदपुर ग्राम पंचायत के बूढ़ा मंडावरा गांव के पास गेरई लिंक रोड को जोड़ने वाली सड़क एवं आम रास्ते के आसपास कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा चारागाह भूमि पर खेती कर अतिक्रमण कर लिया। जिससे आधा दर्जन गांवों के पशु चरवाहों के लिए बने परेशानी को लेकर ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भू राजस्व विभाग अधिकारी कर्मचारी एवं थाना पुलिस जाब्ते की सुरक्षा के बीच बरसो पुराने चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया । बूढ़ा मंडावरा में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर प्रशासन ने चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। तहसीलदार सपोटरा भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुड़गांव की महमदपुर ग्राम पंचायत के गांव बूढ़ा मंडावरा की चरागाह भूमि खसरा नंबर 14 14 रकबा 21 . 14 बीघा गैर मुमकिन चारागाह भूमि पर अवैध रूप से गांव के ही बृजलाल मीणा, सरदार मीणा, रमेश मीणा,रामधन मीण, धर्मी मीणा, एवं सुनमान मीणा द्वारा चरागाह भूमि के कुछ भाग पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया गया तथा चरागाह कि कुछ भूमि पर सरसो की फसल की बुवाई कर खेती कर रहे थे। जिसकी शिकायत आम बस्ती बूढ़ा मंडावरा की ओर से जिला कलेक्टर, सपोटरा उप जिला कलेक्टर अनुज भारद्वाज एवं भू राजस्व विभाग प्रशासन से की गई जिसमें बताया गया कि चरागाह भूमि पर अतिक्रमण के कारण आधा आसपास के दर्जन से ज्यादा गांवों के पशु चरवाहों को परेशानी बनी हुई है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज कर चरागाह भूमि को खाली करने के लिए निर्देश दिए गए परन्तु अतिक्रमियो ने नोटिसो को नजरअंदाज कर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया ।

इस पर भू राजस्व विभाग सपोटरा तहसील दार भानु प्रताप सिंह द्वारा तत्काल चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने को लेकर गत 7 फरवरी को कुड़गांव नायब तहसीलदार दिनेश चंद शर्मा, एलआर कुड़गांव नूरदीन, पटवारी डाबरा दिनेश बागोरिया, पटवारी लूलौज पंखी लाल बैरवा ,भू राजस्व विभाग कर्मचारियों की पुलिस सुरक्षा सहित टीम गठित की गई । जिस पर प्रशासन ने शनिवार को भू राजस्व विभाग तहसीलदार सपोटरा भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस सुरक्षा के साथ अतिक्रमियो के विरुद्ध कार्रवाई कर गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/karauli/news/administration-removed-encroachment-from-pasture-in-old-mandavara-village-129396683.html

No comments:

Post a Comment