Tuesday, 1 February 2022

21 सौ में से 1600 बीघा चरागाह से हटाया अतिक्रमण, शेष को हटाने की कार्रवाई जारी

उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में लगभग दो सौ पच्चास बीघा चरागाह भूमि से हटाए अतिक्रमण कच्चें मकानो व बाढों को ध्वस्त किया।

टोंक

Updated: January 31, 2022


मालपुरा. उपखंड की डिग्गी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार को उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में लगभग दो सौ पच्चास बीघा चरागाह भूमि से हटाए अतिक्रमण कच्चें मकानो व बाढों को ध्वस्त किया। डिग्गी ग्राम की लगभग 21 सौ बीघा चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए जाने के बाद नायब तहसीलदार प्रहलाद ङ्क्षसह, थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी एवं उप तहसील कार्यालय के स्टाफ गिरदावर पटवारी सहित ग्राम वासियों की मौजूदगी में डिग्गी से प्रतापुरा रोड़ के दोनों ओर जाने वाले मार्ग पर विद्यालय के पास लगभग दो सौ पच्चास बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाकर राजस्व दल द्वारा हाथों-हाथ सीमा ज्ञान किया जाकर चरागाह को चिन्हित किया जा रहा है । अतिक्रमण हटाने के दौरान डिग्गी के ग्रामीण लोग इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करने में जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा अब तक लगभग 1600 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है।


21 सौ में से 1600 बीघा चरागाह से हटाया अतिक्रमण, शेष को हटाने की कार्रवाई जारी

मोर में 2 फरवरी को हटाएंगे
टोडारायङ्क्षसह. राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के आदेश पर उपखण्ड प्रशासन की ओर से आगामी 2 फरवरी को मोर ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित चारागाह भूमि से अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने राजस्व टीम का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि मोर निवासी श्रवणलाल गुर्जर ने उच्च न्यायालय जयपुर में मोर पंचायत में मोर व सूरजपुरा क्षेत्र स्थित चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की याचिका पर न्यायालय ने जिला व उपखण्ड प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।


तहसीलदार सीताराम लक्षकार ने जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी अतिक्रमियों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई को लेकर राजस्व टीम का गठन किया है। जिसमें भू-अभिलेख अधिकारी मोर दुर्गालाल शर्मा, भू-अभिलेख अधिकारी मांदोलाई गणेश बलाई, मोर पटवारी जितेन्द्र ङ्क्षसह, कूकड़ से पटवारी विरेन्द्र ङ्क्षसह, पंवालिया से सूरज चौधरी को नियुक्त किया। तहसीलदार ने बताया कि आगामी 2 फरवरी को मोर में चारागाह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस बल के अलावा पंचायत प्रशासन को जेसीबी व अन्य श्रम के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।


https://www.patrika.com/tonk-news/encroachment-removed-from-pasture-7307658/

No comments:

Post a Comment