Wednesday, 2 February 2022

मोर में 1200 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

Published: February 02, 2022 

टोडारायसिंह. राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के आदेशानुसार उपखण्ड प्रशासन की ओर से गठित राजस्व टीम ने बुधवार को मोर ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित चारागाह भूमि से अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय जयपुर में मोर पंचायत में मोर व सूरजपुरा क्षेत्र स्थित चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की याचिका पर न्यायालय ने जिला व उपखण्ड प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।

जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी अतिक्रमियों को चेतावनी देते हुए तहसील प्रशासन ने कार्रवाई को लेकर राजस्व टीम का गठन किया था तहसीलदार सीताराम लक्षकार की अगुवाई में राजस्व टीम में भू-अभिलेख अधिकारी मोर दुर्गालाल शर्माए भू-अभिलेख अधिकारी मांदोलाई गणेश बलाईए मोर पटवारी जितेन्द्र सिंहए कूकड़ से पटवारी विरेन्द्र सिंह, पंवालिया से सूरज चौधरी मय पुलिस जाप्ते के बुधवार को मोर पहुंची जहां आरामपुरा ढ़ाणी के पीछे पथराज खुर्द व धोला दाता के रास्ते करीब तीन सौ बीघा चारागाह भूमि को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाया।

चार जेसीबी मशीनो से चारदीवारी ध्वस्त करते हुए बिलायती बबूलों को हटाया। तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमियों ने चारागाह भूमि पर काश्त की गई सरसो की फसल की निलामी की जाएगी। अग्रिम कार्रवाई के बिना फसल कांटने पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

मोर व सूरजपुरा क्षेत्र स्थित करीब 1200 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान नायब तहसीलदार जीवनलाल शर्मा, थानाप्रभारी ब्रजेश कुमार, एसआई हेमराज मीणा, एएसआई शंभूसिंह समेत टोडारायसिंह व लाम्बाहरिसिंह से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात था।


ByPawan Kumar Sharma 


https://www.patrika.com/tonk-news/action-to-remove-encroachment-from-pasture-land-started-7313087/

No comments:

Post a Comment