Wednesday 26 January 2022

कार्रवाई:46 अतिक्रमी चिह्नित किए, इनके कब्जे में 25 हैक्टेयर चरागाह भूमि, 2 दिन में मुक्त करवाएंगे

दूनी

अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाब्ता, पंचायत से संसाधन मांगें

 हाईकोर्ट के आदेश की पालना में तहसील प्रशासन कस्बे की चारागाह भूमि से 27 व 28 जनवरी को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने टीम गठित कर अतिक्रमण व अतिक्रमियों की सूची तैयार की है। इनमें 46 लोग हैं जिन्होंने 25 हैक्टेयर चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर सरसों व गेहूं की फसल बाेई है। अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस से जाब्ता व ग्राम पंचायत से संसाधन मांगे हैं। इसको लेकर रेवतराम, रामअवतार, चंद्रप्रकाश, नानूलाल, रामराज, छोटू लाल ने राजस्थान हाईकोर्ट में एडवोकेट संदीप जैन के माध्यम से एक जनहित याचिका दायर की। जिसमें बताया कि गांधीग्राम रोड पर पशुओं के लिए संरक्षित चरागाह की भूमि पर प्रतिवर्ष अतिक्रमियों द्वारा कब्जा कर काश्त की जा रही है। चरागाह भूमि पर में सरसों, गेहूं की फसल बो दी। जिससे किसानों के पालतू पशुओं सहित निराश्रित पशुओं के सामने चारे का संकट खड़ा हो गया। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अकील कुरैशी ने राजस्व विभाग के शासन सचिव, टोंक कलेक्टर, देवली एसडीएम, दूनी तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/duni/news/marked-46-trespassers-25-hectares-of-pasture-land-in-their-possession-will-get-them-freed-in-2-days-129337956.html

No comments:

Post a Comment