Wednesday 24 November 2021

चरागाह भूमि से पंचायत प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

अतिक्रमी झगड़ालू प्रवृति को होने से पुलिस जाब्ता मंगवाया

उदयपुर

Published: November 24, 2021


कानोड़ (उदयपुर). लसाडिय़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कालीभींत में ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। जानकारी के अनुसार अतिक्रमी भीमा कालबेलिया ने चरागाह भूमि पर झोंपड़ी बना दी थी , जिसको हटाने की कार्रवाई की गई । ग्राम विकास अधिकारी प्रभु लाल मीणा ने बताया कि अतिक्रमी भीमा कालबेलिया को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिए लेकिन अतिक्रमी ने कोई जवाब नहीं दिया। 


प्रशासन गांवो के संग अभियान में भी ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमी झगड़ालू प्रवृति को होने से मौके पर पुलिस जाब्ता मंगवाया गया। वर्तमान में अतिक्रमी के कहे अनुसार पास स्कू ल की जमीन पर दो दिन के लिए अस्थाई व्यवस्था दी है अतिक्रमी दो दिन में अपने गांव लौटने को कहा है । अतिक्रमण हटाने के दौरान सरपंच प्रतिनिधि नाथूलाल मीणा, वार्ड पंच व ग्रामवासियों के साथ ही पटवारी गौतम लाल, पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल कमलेंद्र सिंह मौजूद रहे।


https://www.patrika.com/udaipur-news/panchayat-administration-removed-encroachment-from-pasture-land-7188506/

No comments:

Post a Comment