Friday, 17 September 2021

विादित 30 बीघा चारागाह भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

माधोनगर गांव के चारागाह की जमीन से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।माधोनगर गांव में तीन जेसीबी मशीन की सहायता से करीब 30 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया गया है।

टोंक

Published: September 17, 2021


पचेवर. क्षेत्र के माधोनगर (खेडिया) गांव में बीते दिन मंगलवार रात को चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि माधोनगर गांव में दो पक्षों में चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें 32 जने घायल हो गए थे।



पचेवर थाना पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है, जिसमें दोनों पक्षों ने पचेवर थाने में मामला दर्ज करवाया था। प्रथम पक्ष रामनिवास चौधरी पुत्र गोपी लाल व दूसरे पक्ष के बैजनाथ जाट पुत्र उद्दा निवासी माधोनगर ने मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


थाना अधिकारी सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में प्रधान चौधरी, हनुमान, रामस्वरूप, किशन, जगदीश सहित अन्य एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। वहीं थाना पुलिस माधोनगर गांव में लगातार गश्त कर रही है।


इसी के साथ चरागाह से अतिक्रमण हटाने के दौरान पचेवर थाने का पुलिस जाप्ता मौजूद है। थाना अधिकारी ने बताया कि माधोनगर गांव में झगड़े के बाद दोनों पक्षों में फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है। माधोनगर गांव में चरागाह भूमि पर दो पक्षों के कब्जे को लेकर उपजे विवाद में घायल लोगों का मालपुरा अस्पताल में दूसरे दिन भी कुछ लोगों का उपचार जारी है।
साथ ही कुछ लोग इलाज के लिए जयपुर अस्पताल में भर्ती है। इधर माधोनगर गांव में दो पक्षों में विवाद होने के बाद मालपुरा तहसीलदार ओमप्रकाश के नेतृत्व में माधोनगर गांव के चारागाह की जमीन से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। मालपुरा तहसीलदार ओमप्रकाश ने बताया कि माधोनगर गांव में तीन जेसीबी मशीन की सहायता से करीब 30 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया गया है। चारागाह भूमि में स्थित फार्म पौण्ड,बाड़े आदि हटाए गए है। जबकि माधोनगर गांव के कुल 47 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

https://www.patrika.com/tonk-news/encroachment-removed-from-pasture-land-7071783/


Tuesday, 7 September 2021

डिग्गी कल्याण जी मे चारागाह भूमि के अतिक्रमण दो माह में हटाने के आदेश

 Tuesday, September 07, 2021



जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रदेश के प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी मे चारागाह भूमि के अतिक्रमण दो माह में हटाने के आदेश टोंक कलेक्टर व पीएलपीसी के स्थाई चेयरमैन को दिए है । न्यायाधीश सबीना व न्यायाधीश एसके सोनगरा की खंडपीठ ने यह आदेश डिग्गी निवासी रामनारायण मीणा की जनहित याचिका का निस्तारण करते हुए दिए ।


जनहित याचिका में बताया गया है कि ग्राम डिग्गी जहाँ पर प्रसिद्ध कल्याण जी महाराज का मंदिर स्थित है व हर साल लाखों यात्री वहाँ दर्शन के लिए आते है, किन्तु वहाँ स्थित करीब 2100 बीघा चारागाह भूमि पर गाँव के प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखे है। जिससे गाँव के मवेशियों के चारे का बड़ा संकट हो रहा है । लोगो ने चारागाह भूमि पर कच्चे व पक्के निर्माण कर रखे है। जिससे आमजन परेशान है। स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों ने कई बार अभ्यावेदन प्रस्तुत कर दिए, किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई बल्कि स्थानीय उपखंड अधिकारी ,मालपुरा ने जिला कलेक्टर को 4 जनवरी को पत्र भेजकर कहा कि संसाधनों के अभाव में ग्राम डिग्गी के अतिक्रमण हटाना असम्भव है ।



https://www.dainiknavajyoti.net/rajasthan/rajasthan-high-court-ordered-the-removal-of-encroachment-of-pasture-land-in-diggi-kalyan-ji-within-two-months-to-tonk-collector-and-permanent-chairman-of-plpc.html