टोंक
Published: September 17, 2021
पचेवर. क्षेत्र के माधोनगर (खेडिया) गांव में बीते दिन मंगलवार रात को चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि माधोनगर गांव में दो पक्षों में चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें 32 जने घायल हो गए थे।
पचेवर थाना पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है, जिसमें दोनों पक्षों ने पचेवर थाने में मामला दर्ज करवाया था। प्रथम पक्ष रामनिवास चौधरी पुत्र गोपी लाल व दूसरे पक्ष के बैजनाथ जाट पुत्र उद्दा निवासी माधोनगर ने मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना अधिकारी सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में प्रधान चौधरी, हनुमान, रामस्वरूप, किशन, जगदीश सहित अन्य एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। वहीं थाना पुलिस माधोनगर गांव में लगातार गश्त कर रही है।
इसी के साथ चरागाह से अतिक्रमण हटाने के दौरान पचेवर थाने का पुलिस जाप्ता मौजूद है। थाना अधिकारी ने बताया कि माधोनगर गांव में झगड़े के बाद दोनों पक्षों में फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है। माधोनगर गांव में चरागाह भूमि पर दो पक्षों के कब्जे को लेकर उपजे विवाद में घायल लोगों का मालपुरा अस्पताल में दूसरे दिन भी कुछ लोगों का उपचार जारी है।
साथ ही कुछ लोग इलाज के लिए जयपुर अस्पताल में भर्ती है। इधर माधोनगर गांव में दो पक्षों में विवाद होने के बाद मालपुरा तहसीलदार ओमप्रकाश के नेतृत्व में माधोनगर गांव के चारागाह की जमीन से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। मालपुरा तहसीलदार ओमप्रकाश ने बताया कि माधोनगर गांव में तीन जेसीबी मशीन की सहायता से करीब 30 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया गया है। चारागाह भूमि में स्थित फार्म पौण्ड,बाड़े आदि हटाए गए है। जबकि माधोनगर गांव के कुल 47 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
https://www.patrika.com/tonk-news/encroachment-removed-from-pasture-land-7071783/
No comments:
Post a Comment