अतिक्रमियों ने किया कब्जा, पशुओं के चराने की परेशान
उदयपुर
Published: August 27, 2021
गोगुंदा (उदयपुर). क्षेत्र के जसवंतगढ़ स्थित रूपण माता मंदिर के आसपास स्थित चारागाह भूमि पर समाज कंटकों द्वारा अतिक्रमण करने को लेकर ग्रामीणों की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया गांव के सुथारों की भागल, मेहता की भागल, फरावतों की भागल के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की चारागाह जमीन पर अतिक्रमियों ने कब्जा कर लिया गया है जिससे पशुओं को चराने के लिए ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना पूर्व में ग्राम पंचायत व उपखंड अधिकारी को भी दी परन्तु कोई कार्रवाई नही होने पर ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीण धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
चारागाह को मुक्त करवाने ग्रामीण पहुंचे कलक्ट्री |
https://www.patrika.com/udaipur-news/the-villagers-reached-the-collectorate-to-free-the-pasture-7032803/
No comments:
Post a Comment