Saturday, 1 March 2025

सरकारी गौचर जमीन पर हो रहा कब्जा

नगर सहित आसपास के शासकीय गौचर जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। इसे रोकने राजस्व अमला कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे कई पक्के भवन बन गए हैं। सरगांव के आसपास रोड किनारे बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। कई लोगों ने तो सरकारी जमीन पर पक्के निर्माण के साथ ही बोर खनन तक करा लिया है। तार कांटे से फिनिशिंग भी करवा रखे हैं। कुछ महीने पहले सरगांव की तात्कालीन तहसीलदार लता उर्वसा ने अतिक्रमणकारियों की जांच कर पटवारी से रिपोर्ट मांगी थी। जो बाद में ठंडे बस्ते में चली गई। अतिक्रमण से मवेशियों के लिए चारागाह तक नहीं बचा है। ग्रामीणों को निस्तारी की जरूरतें पूरी करने में दिक्कत हो रही है।

जांच कर रिपोर्ट दूंगा

सरगांव तहसीलदार ने मौखिक आदेश दिया है। लिखित आदेश मिलने के बाद जांच कर रिपोर्ट दूंगा। -रमेश कौशिक, पटवारी हल्का नंबर 34

रिपोर्ट मांगी गई है

सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर हल्के के पटवारी से प्रतिवेदन मांगा गया है। -भारत सिंह, नायब तहसीलदार सरगांव

शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी

इतने बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे की शिकायत अब तक नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत आएगी, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -किरण कौशल, कलेक्टर मुंगेली

मूल ऑनलाइन लेख: -https://www.bhaskar.com/chh-mat-latest-mungeli-news-042003-1273056-nor.html


No comments:

Post a Comment