लालसोट। नयावासगांवमें पशुओं के लिए आरक्षित चरागाह भूमि ग्राम प्रशासन की अनदेखी के कारण अतिक्रमणियों के भेंट चढ़ी हुई है। डाक्टर रामनाथ मीना ने प्रशासन को जानकारी देते हुए कहा है कि आवारा पशु चारा पानी के लिए भटक रहे है जबकी चरागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने चरागाह भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही है यहां तक कि बिजली के कनेक्शन करा रखे है मगर प्रशासन का इस और ध्यान नहीं है। वहीं दूसरी तरफ कुछ समाज कंटकों ने आवारा गाय पर केरोसिन डाल की जलाने का प्रयास किया है। इस कारण गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। गाय को गौशाला में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर सहित राज्य सरकार से मामले की जांच कर चरागाह भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त कराने की मांग की है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/raj-oth-mat-latest-lalsot-news-052142-3528660-nor.html
No comments:
Post a Comment