Saturday, 22 February 2025

जिले में कई जगह सरकारी जमीनों पर अतिक्रमियों का बोलबाला, माफियाओं ने चारागाह, ग्रामसभा तालाब और पोखरों पर किया अतिक्रमण

  •  500 हैक्टेयर सरकारी जमीनों पर दबंगों का कब्जा, प्रशासन ने अभियान चला एक महीने में 366 हैक्टेयर भूमि को कराया मुक्त

भास्कर न्यूज | धौलपुर

जिले में अवैध कब्जेदारों का बोलबाला है। भू-मफिया चारागाह, ग्राम सभा, तालाब और पोखरों की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे है। पिछले दिनों आई शिकायतें के अनुसार करीब 500 हैक्टेयर जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। अधिकांश जमीन चारागाह की है और उसके खेती की जा रही है। पिछले महीने में प्रशासन ने करीब 366 हैक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।

प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन शिकायतकर्ता धीमी कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। तहसीलदार और एसडीएम के स्तर से शिकायतों का समय पर निस्तरण नहीं होने से मामले जनसुनवाई में जिला कलक्टर तक पहुंच रहे हैं। बीते गुरुवार को जनसुनवाई में चारागाह भूमि और विभागीय संपत्ति पर कब्जे से जुड़े 6 प्रकरण सामने आए थे।

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन ने चारागाह, ग्राम सभा,तालाब और पोखरों की सरकारी जमीनों से अवैध कब्जेदारों को खदेड़ने के लिए अभियान चला रखा है।

{जिला प्रशासन ने कहां कितनी सरकारी भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त- शाहपुरा 51.16, विचौला 32.1562, परसौदा 16.4890, राधेपुरा 27.6926, सीयपुरा 4.0338, बीलपुर 1.3151, विरजापुरा 2.1874, कृपापुरा 6.2526, सैमरा का पुरा 1.6944, बसई नबाब इंदौली 59.9121, मालोनी पंवार 0.8599, भदियाना 6.9419, बाड़ी पिदावली 62, बदरैठा 09, महदपुरा 05, बटेश्वरकंला 05, सिंगौरई 06, गडरपुरा 09, राजाखेड़ा मढई 1.50, लालपुर 0.50, पुरापतिराम 1.39, भगवानपुर 4.00, बसेड़ी बौरेली 14.00, सलेमपुर 07.00, नादनपुर 07.08, नौनेरा पृथ्वीसिंह 6.42, सरमथुरा दुर्गशी 0.80, चन्द्रावली 0.27, नयागांव 0.18, सैंपऊ कांकौली 10, मढा 07

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/in-many-places-in-the-district-encroachers-dominate-government-lands-mafias-encroach-on-pastures-gram-sabha-ponds-and-ponds-134517549.html

No comments:

Post a Comment