मनोहर थाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मनोहरथाना तहसील के पिण्डोला हल्का के पटवारी रामनिवास बैरवा को 4,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
एसीबी महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता पिछले 10 वर्षों से लगभग 2.5 बीघा चारागाह भूमि पर खेती कर रहा था और नियमित रूप से जुर्माना जमा करवाता था। पिछले दो वर्षों से जुर्माना बंद हो जाने पर जब वह पटवारी से मिला। पटवारी ने जुर्माना चालू करने के लिए 5,000 रुपए की रिश्वत मांगी। इसमें से 1,000 रुपए पहले ही ले चुका था और शेष 4,000 रुपए की मांग कर रहा था।
11 फरवरी को शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने रिश्वत मांग का सत्यापन किया। अगले दिन कोटा रेंज के डीआईजी शिवराज मीना के पर्यवेक्षण में और झालावाड़ चौकी के एएसपी जगराम मीना के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/akrela/news/acb-arrested-patwari-in-jhalawar-134461829.html

No comments:
Post a Comment