बूंदी. बटवाड़ीकी चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें लिखा कि बटवाड़ी में आबादी भूमि के पास ही चारागाह भूमि स्थित है जिस पर बरसों से गांव के जानवर चारा चरते हैं, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों ने चारागाह भूमि पर जेसीबी मशीन से खाई लगाकर कांटों की बाड़ बना ली है और फसलें पैदा करने लगे हैं। ऐसे में जानवरों को चराने का संकट खड़ा हो गया है। बटवाड़ी के ग्रामीणों ने ही एक अन्य ज्ञापन अवैध खनन रुकवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया। इसमें लिखा की बटवाड़ी, उमर में अवैध खनन का काम चल रहा है। ब्लास्टिंग किए जाने से भवनों को नुकसान हो रहा है। कई बार आबादी के समीप पत्थर आकर गिरते हैं। वहीं धूल, मिट्टी उड़ने से बीमारियां फैलने का अंदेशा है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/raj-oth-mat-latest-bundi-news-030014-2777860-nor.html
No comments:
Post a Comment