राजाखेड़ा| बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते 285 बीघा चारागाह जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। अतिक्रमणकारियों ने इस जमीन पर अवैध रूप से सरसों की फसल बो रखी थी जिसको प्रशासन ने जेसीबी मशीन नष्ट कराया है। मरैना नायब तहसीलदार हरिओम शर्मा ने बताया कि राजाखेड़ा उपखंड के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव पुरा पतिराम में अतिक्रमणकारियों ने सरकारी चारागाह भूमि पर अवैध रूप से फसल बोकर उस पर अतिक्रमण कर लिया था जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से शिकायत की थी। इस पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई।
मूल ऑनलाइन लेख -https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/rajakhera/news/encroachment-removed-from-285-bigha-grazing-land-134379096.html
No comments:
Post a Comment