Thursday, 23 January 2025

28 बीघा सरकारी चारागाह भूमि से भू-माफियाओं का कब्जा हटाया: सरसों की फसल को किया नष्ट, पंचायत को निगरानी का जिम्मा

28 बीघा सरकारी चारागाह भूमि से भू-माफियाओं का कब्जा हटाया।

धौलपुर के बसेड़ी उपखंड में प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बरखंडी महादेव क्षेत्र में 28 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई एसडीएम अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई।

एसडीएम ने बताया कि प्रशासन को शिकायत मिली थी कि भू-माफिया लंबे समय से इस सरकारी जमीन पर कब्जा करके सरसों की खेती कर रहे थे। नायब तहसीलदार जीतेन्द्र अग्रवाल की अगुआई में हल्का पटवारी और गिरदावर ने सात हेक्टेयर चारागाह भूमि की पहचान की। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध फसल को मशीनरी से नष्ट कर दिया गया।

प्रशासन ने भूमि को अपने कब्जे में लेते हुए इसकी निगरानी का जिम्मा स्थानीय पंचायत, हल्का पटवारी और गिरदावर को सौंपा है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार जितेंद्र अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी सलेमपुर राजकुमार शर्मा, पटवारी गजेंद्र कुमार और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/possession-of-land-mafia-was-removed-from-28-bigha-government-grazing-land-dholpur-rajasthan-134343375.html

No comments:

Post a Comment