कुंभलगढ़ क्षेत्र के भवानी की भागल के ग्रामीणों ने गांव की समस्या को लेकर मंगलवार को कुंभलगढ़ तहसीलदार पर्वत सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की चारागाह भूमि पर जहां वर्षों से मवेशी चरते आ रहे हैं, कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है। इससे गांव के मवेशियों के लिए चारागाह की समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने और इस पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में विनोद जोशी, राकेश जोशी, मदन जोशी, योगेश जोशी, सुरेश नाई, परमानंद, शिव राम, विष्णु शंकर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/rajsamand/kumbhalgarh/news/case-of-encroachment-by-making-permanent-construction-on-pasture-land-134098949.html
No comments:
Post a Comment