Thursday, 5 December 2024

बाघसूरी में मुख्य सचिव ने की जनसुनवाई, कई जनसमस्याओं का निस्तारण

बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बाघसूरी गांव स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में वीसी के जरिए मुख्य सचिव ने समस्याएं सुनकर निस्तारण किया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नसीराबाद उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने आलाधिकारियों के सामने कई जनसमस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए शिकायतें व ज्ञापन सौपें।

ग्रामीण सकराम गुर्जर, सांवर लाल भैरूदियां, रमेश जाट आदि ने ग्राम बाघसूरी में पर्याप्त मात्रा में बीसलपुर पेयजल आपूर्ति बहाल कराने, अजबा का बाडियां, नाहरपुरा, बनेवड़ा व बुधपुरा के सड़क मार्ग के दोनों ओर कंटिली झाडियों को हटाने, इन दिनों सिंचाई के तहत थ्री फेज बिजली की अघोषित कटौती निजात दिलाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम बनेवड़ा में खंडहर में तब्दील हो रहे पटवार भवन का जीर्णोद्धार कराने, सहकारी डेयरी के सामने झूल रहे बिजली के तारों को दुरूस्त कराने, बीसलपुर पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में तय समय पर कराने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कला, विज्ञान व कृषि संकाय के रिक्त पदों को शीघ्र भराने, ग्राम लामडीनाडी में रावत समुदाय व बुधपुरा में कालबेलिया समुदाय के सार्वजनिक मुक्तिधाम के लिए भूमि आवंटित कराने, बुधपुरा में जेजेएम योजना के तहत घर घर नल कनैक्शन दिलाने, गांव नाहरपुरा के चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, बीसलपुर पेयजल आपूर्ति बहाल कराने, ग्राम बनेवड़ा, बाघसूरी गत 9 वर्ष से बंद पडी़ रोडवेज बस को पुनः सुचारू कराने, ग्राम बाघसूरी के मुख्य सड़क मार्ग पर फैल रहीं गंदगी से निजात दिलाने आदि जनसमस्याओं की शिकायत दर्ज कराई गई।

ग्राम विकास अधिकारी रामवीर मीणा ने बताया कि वीसी के माध्यम से एसडीएम देवीलाल यादव ने विभिन्न जनसमस्याओं का निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीसी में पेयजल संकट से निजात दिलाने, अघोषित विधुत कटौती, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि संबंधी जनसमस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वीसी में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि कलक्टर के द्वारा एसडीएम यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई, अघोषित विधुत कटौती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम नाहरपुरा में पेयजल पाइपलाइन के अंतिम सिरे तक पानी पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाने के लिए कार्य करें।

उन्होंने बताया कि वीसी में विभिन्न परिवादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई। वीसी में प्राप्त 26 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। उनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया। तथा अन्य के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

श्रीनगर सीबीईओ राकेश कटारा, श्रीनगर बीडीओ महेश चौधरी, तहसीलदार ममता यादव, सरपंच रेशमी देवी काठात, ग्राम विकास अधिकारी रामवीर मीणा, बाघसूरी पटवारी पींकी चौधरी, बनेवड़ा पटवारी विजेश्वरी प्रजापति, सरपंच प्रतिनिधि मस्तान काठात, श्रीराम मंलिडा, कृषि पर्वेक्षक रेखराज चौधरी, कनिष्ठ सहायक साबीर काठात, सांवर लाल भैरूदियां, सकराम गुर्जर, सुरेश शर्मा, कपिल वैष्णव, हिम्मत सिंह भाटी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, जलदाय सहायक अभियंता, विधुत सहायक अभियंता, ब्लॉक सीएमएचओ, सहकारी एवं महिला एंव बाल विकास अधिकारी अन्य विभागीय अधिकारियों से वीसी में रूबरू हुए।

बनेवडा संघर्ष समिति के सदस्य का लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त

ग्राम पंचायत बाघसुरी के राजस्व गांव बनेवडा में बनेवड़ा संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह राठौर के ने ग्राम पंचायत मुख्यालय के बाहर प्रस्तावित धरने पर बैठ गए। महज 2 घंटे बाद ही ग्राम पंचायत सरपंच रेशमी देवी के लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।

बनेवडा की मुख्य समस्याओं में से पटवार घर व आंगनबाड़ी मरम्मत, रावत व गुर्जर श्मशान में ब्लॉक मरम्मत कार्य, रावत मोहल्ले में नाली निर्माण, चबूतरा रोड की मरम्मत एवं विभिन्न समस्याओं को सरपंच द्वारा लिखित आश्वासन देकर काम करने की बात कहने पर धरना समाप्त किया।

बनेवड़ा संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने 5 दिसंबर को प्रस्तावित धरने पर बैठने के दौरान सरपंच ने लिखित में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी का कार्य 10 दिन में शुरू करने की बात कही है। चबूतरा रोड पर हो रहे गडडों को जेसीबी चला कर दुरुस्त कर दिया जाएगा। बाकी कामों को भी जल्द करवाने का आश्वासन दिया।

गत 4 वर्षों से प्रयास कर रहे बनेवडा संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह को लिखित में आश्वासन देने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया साथ ही यह घोषणा भी कि अगर लिखित मैं दिए गए कम पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.sabguru.com/bbaghsuri-jan-sunwai-news/

No comments:

Post a Comment