झुंझुनूं | आम रास्ते पर भरे गंदे पानी के स्थाई समाधान की मांग को लेकर सोमवार को समसपुर गांव के लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। समसपुर गांव में गंदा पानी चारागाह भूमि में जाता था। प्रशासन ने इस चारागाह भूमि का 13.79 हैक्टेयर भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए आबंटित कर दी गई। इससे पानी निकासी ठप हो गई। एक दर्जन से अधिक गांवों का रास्ता ठप हो गया। लोगों के घरों के सामने पानी भरा हुआ है।
ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज कैंपस के पूर्व में खाली पड़ी जमीन में 0.5 हैक्टेयर भूमि आबंटित कर कच्चा तालाब बनाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सरपंच रोहित चौधरी, पूर्व पंच फूलचंद चाहर, कैप्टन सत्यवीर चाहर, महिपाल फोगाट, जयपाल फोगाट, सुभाष चाहर, जगदीश डूडी, सांवलराम, रामनिवास, जुगलाल, मुकेश शर्मा, अजय शर्मा, आदेश, प्रेमचंद, अजय मांजू आदि थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhunjhunu/news/demand-for-permanent-solution-for-drainage-of-dirty-water-134211700.html
No comments:
Post a Comment