Thursday, 26 December 2024

बड़ी सादड़ी में अतिक्रमण हटाया: हाईकोर्ट के आदेश पर 36 हेक्टेयर चारागाह भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त

 

राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर बड़ीसादड़ी के पन्डेडा गांव में से बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसीलदार पुलिस कर्मियों ग्रामपंचायत की संयुक्त कार्यवाही में गांव में चारागाह और अन्य किस्म की 36 हेक्टेयर सरकारी भूमि से जेसीबी चलाकर गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया।

तहसीलदार पंकज कलसुआ ने बताया-राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश व निर्देश पर ग्राम पंचायत पन्डेडा में स्थित आराजी नमंबर 612, 670, 676, 733,402 पर जेसीबी चलाकर अवैध रूप से किया गया निर्माण ध्वस्त किया गया। इसमे गोपीलाल घर और टीनशेड, मांगीलाल पुत्र मेघा मीणा और मांगीलाल पुत्र रामा की झोमपड़िया व चारागाह भूमि पर फसल व रोड़ी व बाड़ हटाई गई ।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में भू अभिलेख निरीक्षक चन्द्रप्रकाश और पटवारी महिपाल सिंह राठौड़, शौकीन धाकड़, ग्राम विकस अधिकारी संजय कुमार मुस्तैद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/bari-sadri/news/encroachment-removed-in-badi-sadri-134191965.html

No comments:

Post a Comment