बौंली उपखंड की ग्राम पंचायत निमोद राठौद के ग्राम गुडला नदी में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता नजर आया। दर्जनों की तादाद में ग्रामीणों ने आज एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण टीकाराम, राम कल्याण, रामविलास देवलाल आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत निमोद राठौद के ग्राम गुडला नदी में चारागाह भूमि की खसरा संख्या 235 पर प्रभावी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का आदेश 21 अक्टूबर को निर्धारित किया गया था। राजस्व विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस जाब्ता नहीं पहुंचने से राजस्व विभाग की टीम बैरंग लौट आई और कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस जाब्ता नहीं पहुंचने के कारण मौके पर अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है।
पुखराज गुर्जर ने बताया कि लगभग 40 से 50 बीघा चरागाह भूमि पर करीब 12 लोगों ने अतिक्रमण कर कृषि कार्य किया हुआ है। लगभग दो वर्ष पहले अतिक्रमण को लेकर खूनी संघर्ष भी हुआ था। जिसमें दर्जनों की तादाद में लोग घायल हुए थे। ऐसे में उक्त मामला बेहद संवेदनशील है। आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की साथ ही एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान मोहनलाल, मनसुख, हरिशंकर गुर्जर, बस राम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/encroachment-on-pasture-land-in-gudla-nadi-village-134001250.html
No comments:
Post a Comment