Saturday, 30 November 2024

नागाणी के ग्रामीणों और एनटीसी बस्तीवासियों ने सामूहिक विरोध जताया, दीवार का काम रोका

जावराखुर्द में वन विभाग कर रहा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण

कोटा मार्ग स्थित जावराखुर्द के ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह वन विभाग की निर्माणाधीन दीवार का विरोध किया।

ग्रामीण रामप्रसाद ने बताया कि वन विभाग सामूहिक हित की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है। वन विभाग के जमीन के निशान जहां बने हैं, उससे 500 मीटर आगे दीवार बना रहा है। जिसका ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर विरोध जताया है। इस पर पटवारी और गिरदावर पहुंचे। उन्होंने भी वन विभाग के कर्मचारी को कहा कि वह अपनी सीमा में निर्माण करें। मुकंदरा नेशनल पार्क के कोलीपुरा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के अधिकारियों का कहना था कि नए सेटलमेंट रिकॉर्ड के हिसाब से हम निर्माण करा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जहां पुराने निशान बने हैं, वहीं तक वन विभाग की जमीन है।

अब गांव की चारागाह जमीन को वन विभाग अपनी बता रहा है। इनके अतिरिक्त मुकंदरा नेशनल पार्क के बाउंड्री कार्य का नागाणी गांव के ग्रामीणों और एनटीसी बस्तीवासियों ने भी विरोध किया है। जहां पर निर्माण किया जा रहा है, वहां सार्वजनिक हित की जमीन शामिल है। नागाणी गांव में तो मुक्तिधाम की जमीन को भी वन विभाग ने अपने अधीन करने की तैयारी कर ली है।

मुकंदरा नेशनल पार्क की जमीन का रेवेन्यू विभाग और वन विभाग की सर्वे टीम ज्वॉइंट निरीक्षण करेगी। जहां हमारी जमीन होगी, वहीं हम दीवार बनाएंगे। उसके अलावा दीवार नहीं बनाई जाएगी। रिकॉर्ड दोनों विभाग की ओर से देखे जाएंगे। एस मुत्थु, डीसीएफ, मुकंदरा नेशनल पार्क कोटा

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/rawatbhata/news/nagani-villagers-and-ntc-slum-dwellers-staged-a-collective-protest-stopped-the-wall-work-134042247.html


No comments:

Post a Comment