अजमेर जिले के अंराई उपखंड के गांव कटसूरा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है । ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में मैंने अजमेर पहुंचकर संभागीय आयुक्त को शिकायत दी है।
अजमेर न्यूज़ !!! अजमेर जिले के अंराई उपखंड के गांव कटसूरा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मैंने अजमेर पहुंचकर संभागीय आयुक्त को शिकायत दी है।
कटसूरा निवासी भंवर लाल पुत्र मांगी लाल जाट ने संभागीय आयुक्त को दी शिकायत में बताया- ग्राम कटसूरा तहसील अंराई में कई लोगों ने चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर चारागाह भूमि पर खड़ंजे बना लिए हैं। इसकी शिकायत उपखण्ड अधिकारी अंराई एवं तहसीलदार अंराई एवं जिला कलक्टर को की गई, जिस पर सतर्कता समिति का गठन किया गया। उपखण्ड अधिकारी अंराई एवं तहसीलदार श्री अंराई को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके बाद 1500 बीघे जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
अतिक्रमण हटने के बाद भी कुछ अतिक्रमणकारी इस जमीन पर काबिज हैं और कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं. जब उससे कब्जा हटाने को कहा गया तो उसने गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। तब से उनका जीवन लम्बा हो गया। वह गौ रक्षा एवं मूक पशुओं के लिए गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाना चाहते हैं और गौ एवं पशुओं की रक्षा के लिए धार्मिक कार्य कर रहे हैं। अतिवादियों के प्रभाव के कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अतिक्रमण हटाया जाए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://samacharnama.com/city/ajmer/administration-is-not-removing-encroachments-from-grazing/cid15618799.htm
No comments:
Post a Comment