Thursday, 10 October 2024

प्रशासन ने पुलिस लवाजमे के साथ 5 घंटे में हटाया 100 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण

भवानीमंडी। पचपहाड़ तहसील क्षेत्र की गुढ़ा ग्राम पंचायत के कोथला गांव में चरागाह भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपर विजन में झालावाड़ से आए पुलिस बल के साथ हटाया।


भवानीमंडी। पचपहाड़ तहसील क्षेत्र की गुढ़ा ग्राम पंचायत के कोथला गांव में चरागाह भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपर विजन में झालावाड़ से आए पुलिस बल के साथ हटाया।

भवानीमंडी। पचपहाड़ तहसील क्षेत्र की गुढ़ा ग्राम पंचायत के कोथला गांव में चरागाह भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपर विजन में झालावाड़ से आए पुलिस बल के साथ हटाया।

उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी के निर्देश पर पचपहाड़ तहसीलदार अब्दुल हफीज की अध्यक्षता में गठित टीम ने कोथला गांव में चरागाह भूमि पर पत्थर, मलबा, ईट डालकर, खंभे एवं तार फेंसिग कर किए गए अतिक्रमण को ग्राम पंचायत सरपंच उल्फत सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति में जेसीबी व ट्रैक्टर की सहायता से हटाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने का छिटपुट विरोध भी किया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्वक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने गांव में सरकारी चारागाह की भूमि पर अन्य लोगों द्वारा किए हुए अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की। जिस पर प्रशासन ने समझाइश कर 3 दर्जन से अधिक लोगों द्वारा करीब 100 बीघा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को सुबह 10 बजे से 5 घंटे तक 3 जेसीबी की सहायता से मौके पर तैनात पुलिस मौजूदगी में हटाया। अतिक्रमण से भूमि को मुक्त करवाकर ग्राम पंचायत गुढा को कब्जा संभलाया गया। इस दौरान सम्बन्धित भू-अभिलेख निरीक्षक हेमन्त प्रजापति, पटवारी हल्का नदिता भार्गव, लक्ष्मीनारायण धाकड, राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश व पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/jhalawar-news/jhalawar-top-news-19055333

No comments:

Post a Comment