गंगरार | कालबेलिया परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अपने घरों के पट्टे जारी करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गंगरार ग्राम पंचायत के जलकी का खेड़ा के घुमंतु कालबेलिया जाति के परिवार वर्षों से जलकी का खेड़ा में निवास कर रहे हैं, लेकिन जिस जगह पर वह निवास कर रहे हैं, वह चारागाह भूमि की किस्म हैं। आबादी भूमि नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत पट्टे जारी नहीं कर पा रही हैं।
वही पट्टे नहीं होने के कारण व जमीन आबादी भूमि नहीं होने के कारण कालबेलिया जाति के लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। कालबेलिया जाति के लोगों ने चारागाह भूमि को आबादी भूमि में दर्ज करवा पट्टे जारी करवाने की मांग की हैं। जलकी का खेड़ा के विष्णु, लेहरूलाल, मांगीलाल, देवीलाल, दिनेश, सुरेश, कालुलाल, पन्ना लाल, रतन लाल सहित कालबेलिया जाति के समाजजन उपस्थित थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/ganrar/news/demand-to-issue-lease-and-get-pasture-land-converted-into-inhabited-area-133622468.html
No comments:
Post a Comment