Tuesday, 23 July 2024

आसोप में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग

पारोली। आसोप के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर सरकारी और चारागाह भूमि का सीमाज्ञान करवाकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि आसोप पंचायत की सरहद पर कंवलियास गांव है। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध गार्नेट का कारोबार शुरू कर रखा है। इस मौके पर सरपंच रमेश चंद शर्मा, सुखदेव तेली, भंवरलाल, उदयलाल बलाई, धन्नालाल रेगर, मोडू गुर्जर, कालू लाल गुर्जर, शिवराज सिंह, परमेश्वर सुवालका, कैलाश बलाई मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/paroli/news/demand-to-remove-encroachment-from-government-land-in-asop-133373791.html

No comments:

Post a Comment