Monday, 22 July 2024

मनोहरथाना विधायक ने उठाया गौशाला का मुद्दा: अनुदान राशि और चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की


मनोहर थाना विधायक गोविंद रानी पुरिया ने विधानसभा सत्र के दौरान आज गौशाला का मुद्दा उठाया। इससे पहले उन्होंने कल युवा मामले, खेल महिला एवं बाल विकास, उद्योग के मुद्दे उठाए थे।

विधायक ने आज गौवंशों के लिए अनुदान राशि, चारागाह भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। वहीं कल कोटड़ा जागिर अकलेरा जो कि लंबे अरसे से बंद पड़ी है। जिसको सरकार तुरंत प्रभाव से चालु करवाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उद्योग स्थापित होने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मनोहरथाना में रीको नहीं है। अगर रीको बने तो लोगों को पलायन नहीं करना पड़ेगा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/akrela/news/manoharthana-mla-raised-the-issue-of-cowshed-133371759.html

No comments:

Post a Comment