Thursday, 4 April 2024

बैंगना से चारागाह से अतिक्रमण हटाओ

बारां शहरके समीप बैंगना निवासी महिला ने आम रास्ते पर चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है। बैंंगना निवासी सुनीता ने कलेक्टर को कि शिकायत में बताया कि गांव में चारागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते मुख्य रास्ते में आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिला ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए जल्द मुख्य रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।


मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/rajasthan/baran/news/raj-oth-mat-latest-baran-news-023503-2475149-nor.html

No comments:

Post a Comment