Saturday, 27 April 2024

वनक्षेत्र व चरागाह में लगी भीषण आग। करीब दो हैक्टेयर में पेड पौधे व वनस्पति जलकर राख

जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति आंधी के ग्राम पंचायत केला का बास के चिलपली में शनिवार सुबह करीब दस बजे चरागाह व वनक्षेत्र में अचानक भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग वन्य जीव और जंगल में रहने वाले छोटे जीव जंतुओं के लिए आग कहर बन गई। जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय लोगों को गांव के चारागाह  भूमि व पास ही पहाड़ी इलाके में आग की लपटे उठती हुई दिखी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना के बाद आंधी तहसीलदार कमल चंद शर्मा व क्षेत्रीय वन अधिकारी रायसर रघुवीर मीणा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब 10 बीघा वन क्षेत्र व चारागाह भूमि में लगी आग अज्ञात कारणों से लगी है। सूचना के बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण दमकल की गाड़ी केवल चारागाह भूमि में लगी आग को ही बुझ सकी। जानकार लोगों ने बताया कि चारागाह भूमि में लगी आग जैसे ही वन क्षेत्र में पहुंची तो पेड पौधे व  वनस्पति जंगल धू-धू कर जलने लगी।  वन क्षेत्र में सूखे पत्तों ने हवा के झोंके में चिंगारी भड़काने का काम कर दिया।  तेज हवा के कारण आग चरागाह भूमि से वन क्षेत्र की ओर फैलती गयी।  इसके कारण वन कर्मियों को आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी ओर करीब तीन घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किंतु तब तक सैकड़ों पेड़ पौधे व अन्य वनस्पतियां जलकर राख हो चुकी थी। इस अग्निकांड में वन्य जीवों की हानि का अंदाजा अभी नही लग पाया है।

मूल ऑनलाइन लेख -https://hukmnamasamachar.com/story/a_massive_fire_broke_out_in_the_forest_area_and_pastureland_trees_and_vegetation_in_about_two_hectares_were_burnt_to_ashes

चारागाह भूमि में बसी बस्तियां, आबादी में कन्वर्ट कर ग्रामीणों को सुविधा दी जाए

करीबी गांवों में चारागाह भूमि पर बसी बस्तियां आबादी में कन्वर्ट नहीं होने से ग्रामीणों को जरूरी सुविधाओं से मोहताज होना पड़ रहा है। बिजली कनेक्शनों, आवास योजना, अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

राजीव ब्रिगेड के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तेजमल मीणा, पूर्व सरपंच कंचन मीणा, पूर्व उपसरपंच शीलाबाई बंजारा, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अशोक गुर्जर, खेलराम मीणा ने पंचायतीराज, राजस्व मंत्री, शासन सचिव व जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजा। जिसमें जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर चारागाह भूमि में बसी बस्तियों को आबादी में कन्वर्ट कर भूमि का पट्टा देने की मांग रखी है। मीणा ने पत्र में बताया कि माणी सहित आसपास की कई पंचायतों में ग्रामीण चारागाह भूमि में कच्चे-पक्के मकान बनाकर बरसों से रह रहे है, लेकिन भूमि चारागाह में होने से ग्रामीणों को जगह में स्वामित्व का लाभ नहीं मिल रहा। आबादी में मकान नहीं होने, पट्टे के अभाव में जरूरी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।

माणी में बिशनपुरा, श्रीपुरा बंजारा बस्ती, हीरापुर मीणा बस्ती, कल्याणीखेड़ा गुर्जर बस्ती, माणी, कुम्हारिया,केशवपुरा (मजरा) में ग्रामीण चारागाह भूमि पर बरसों से काबिज है। कच्चे पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं। इनके अलावा इनके पास अन्य कोई जमीन नहीं है। सरकार को चारागाह भूमि पर बसी बस्ती के बदले क्षतिपूर्ति में सिवायचक अन्य किस्म की अनुपयोगी भूमि लेकर इनको आबादी में कन्वर्ट कर पीड़ित लोगों को राहत देनी चाहिए, ताकि आबादी का भूमि पट्टा मिलने पर जरूरी सुविधायें सुलभ हो सकेगी और सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सकेगा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/settlements-located-in-pasture-land-should-be-converted-into-inhabited-areas-to-provide-facilities-to-villagers-132950324.html

भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

छीपाबड़ौद| भारतीय किसान संघ ने लहसुन मंडी से अवैध ट्रॉलियों से हो रही परेशानी व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि लहसुन मंडी में अवैध एवं लावारिस खाली ट्रॉलियां खड़ी रहती हैं। जिससे किसानों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लहसुन मंडी में 2000 रुपए लेकर ट्रॉलियां हटाते हैं।

वहां बाहर से आए किसानों से लड़ाई-झगड़ा करते हैं। किसान संघ ने लावारिस ट्रॉलियों को मंडी से हटाने तथा क्षेत्र की चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामनाथ मालव, हीरालाल नागर, रामस्वरूप मालव, भीमराज चौधरी, कैलाश मालव, देवकिशन खाती, सत्यनारायण, रवि प्रकाश, कृष्ण मुरारी, टीकमचंद मालव, जगदीश मालव, प्रदीप सेन आदि शामिल थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/news/bharatiya-kisan-sangh-submitted-a-memorandum-to-the-tehsildar-132950139.html

चारागाह की बेशकीमती जमीन पर कब्जा, पटवारी ने रुकवाने पर भी नहीं रुका

अजमेर। किशनगढ़ - ब्यावर सिक्स लेन स्थित बडग़ांव राजस्व क्षेत्र की बेशकीमती चारागाह जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा लिया गया। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया लेकिन अभी तक निर्माण कार्य जारी है।

मामला शहर के समीपस्थ पैराफेरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेदरिया का है। जहां बडग़ांव राजस्व क्षेत्र की खसरा नंबर 105 की 150 बीघा जमीन चारागाह में अंकित है तथा इस जमीन का हस्तांतरण अजमेर विकास प्राधिकरण को हो चुका है। बताया गया है कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर इस जमीन के एक हिस्से का बेचान माफिया द्वारा कर दिया गया। जिस पर कुछ दिनों पहले से दुकानों का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत व पटवारी को इस बात की सूचना मिली। गुरुवार को पटवारी विजय कुमार विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे तथा दुकानों का निर्माण रोक कर नक्शा मौका मुआयना कराया। पटवारी के पहुंचने पर तो निर्माण कार्य रोक दिया लेकिन बाद में काम फिर शुरू कर दिया। पटवारी द्वारा अवैध निर्माण की सूचना एडीए प्रशासन को भी दे दी गई लेकिन उर्स में ड्यूटी होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। यहां गौरतलब है कि गांव के सरजन सिंह द्वारा चारागाह की इस जमीन में से करीब साढ़े पांच बीघा भूमि पर पहले से कब्जा किया हुआ है। सिक्स लेन पर जमीन होने के कारण यहां भूमि के भाव काफी अधिक हैं और इसी के चलते माफिया अवैध कब्जे करने में सक्रिय हैं।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-ajm-capture-prime-pasture-land-4607870-nor.html

चरागाह रास्ते से हटाया अतिक्रमण

चिकसी ग्राम पंचायत की ओर से शनिवार को एक बीघा से ज्यादा चारागाह भूमि आम रास्ते में व्याप्त अतिक्रमण हटाया। चिकसी के ग्रामीणों ने विधायक की जनसुनवाई कैंप में चरनोट आम रास्ते की सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा पत्थर की दीवार लोहे का दरवाजा रख अतिक्रमण रखने की शिकायत की थी। इस पर पटवारी भू अभिलेख निरीक्षक ने चित्तौड़गढ तहसील में प्रकरण दर्ज कर शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कराई। सरपंच गणेशलाल साहू, पटावरी प्रभुलाल जाट, भू अभिलेख निरीक्षक उदयलाल श्रीमाली ने कार्रवाई करते हुए चरनोट की एक बीघा भूमि से अतिक्रमण को हटाते हुए कच्ची पक्की दीवार को जेसीबी से ध्वस्त किया। ग्रामीण भी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-kannoj-news-033627-3292956-nor.html

Wednesday, 24 April 2024

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन

आवर। किसानसंघ समिति के तत्वावधान में बुधवार को ग्राम पंचायत आवर में किसानों ने कलेक्टर के नाम 11 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया। किसान संघ समिति के डग विधानसभा संयोजक रामगोपाल व्यास ने बताया कि गागरीन बांध के डूब में आए किसानों की समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों को लाभ दिलवाने, चारागाह एवं सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने, लिंक रोड की मरम्मत एवं नए बनवाने सहित 11 समस्याओं का मांग पत्र दिया। इस अवसर पर किरपालसिंह, गोरधनसिंह, ईश्वर सिंह, उदयराम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-dag-news-040508-391684-nor.html

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में ज्ञापन

ग्रामपंचायत पाहुआ की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पाहुआ की चारागाह भूमि में कुछ लोगों ने सरसों एवं गेहूं की फसल बोई हुई है। इसे उक्त व्यक्ति काटने की फिराक में है। जबकि हाइकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दे रखे हैं। लेकिन नायब तहसीलदार की ओर से 91 की रिपोर्ट पर लंबी तारीख पेशी दे दी गई है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं जो कि शीघ्र ही फसल को काटने पर उतारू हैं। इसलिए उक्त फसल को अपनी कस्टडी में लेकर चारागाह से अतिक्रमण हटाया जाए। अन्यथा 13 फरवरी से ग्रामीणों को धरने के मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन पर जवाहर सिंह, राजेंद्र, उदयसिंह, विजय सिंह सैन, करनसिंह रामवीर आदि के हस्ताक्षर हैं।

भरतपुर। चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को सौंपा ज्ञापन।


मूल ऑनलाइन लेख -  https://www.bhaskar.com/raj-btpr-mat-latest-bharatpur-news-034010-1964169-nor.html/

171 बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

मनियां | ग्रामपंचायत दुलारा के गांव बगचौली लोधा दुलारा में करीब 171 बीघा चारागाह भूमि पर कब्जा कर उस पर खेती की जा रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन को की गई थी। सोमवार को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि के चारों ओर जेसीबी से खाई खोदकर अतिक्रमण को हटवाया।

नायब तहसीलदार भगवत राम त्यागी ने बताया कि चारागाह भूमि से कब्जा हटाकर पंचायत राजविभाग के सुपुर्द किया जा रहा है। जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पूर्व में भी प्रशासन द्वारा कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया। बावजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा चारागाह पर अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। नायब तहसीलदार ने बताया कि चारागाह पर हो रहे कब्जा को लेकर लगातार तीन दिन कार्रवाई की जाएगी। जिसमें दोनों गांवों में 171 बीघा पर हो रहे कब्जे को हटवाया जाएगा। कार्रवाई में तहसीलदार धीरेंद्र सोनी, बीडीओ रामबोल सिंह गुर्जर, श्यामवीर सिंह, शिवनारायन, मधु सक्सेना, रामेश्वर, ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-maniya-news-041553-2959280-nor.html

Tuesday, 23 April 2024

किशनगढ़-रेनवाल में चरागाह भूमि से हटाए अतिक्रमण, कार्रवाई जारी रहेगी

शहर में खसरा नं 794 की चारागाह भूमि से तहसील प्रशासन ने गुरूवार को कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटाए हैं। तहसीलदार ममता यादव ने पुलिस व नगरपालिका के सहयोग से चारागाह में तीन पुख्ता नवीन अतिक्रमण व दो पिलर लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया। कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना के एएसआई सरदार सिंह, हैड कांस्टेबल छीतरमल मीणा, गिरदावर, पटवारी सहित नगरपालिका की जेसीबी शामिल रही।

तहसीलदार ने कहा कि चारागाह भूमि से नए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि खारड़ा क्षेत्र में खसरा नं 794 में 103 बीघा चारागाह भूमि है, जिस पर पिछले 10 वर्ष में 80 प्रतिशत तक कब्जा हो चुका हैं। अगर इस जमीन की बाजार कीमत आंकी जाए तो यह 50 करोड़ से अधिक आती है, लेकिन तहसील प्रशासन की नाकामी की वजह से अतिक्रमण जारी रहे। इससे पहले इसी चारागाह भूमि से सटी खसरा नं 855 की 120 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हुए। उक्त खसरा की चारागाह भूमि शत प्रतिशत अतिक्रमणियों की भेंट चढ़ने के बाद नगरपालिका ने 10 साल पहले इसका भू-रूपातंरण करवाया। भू-रूपांतरण के बाद ले आउट तैयार करवाया गया, लेकिन आज तक नियमन नहीं हुअ।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/encroachment-removed-from-pasture-land-in-kishangarh-rainwal-action-will-continue-132929160.html

प्रशासन ने गौठान और चारागाह से हटाया अतिक्रमण


खरोरा. ग्राम पंचायत केशला में बुधवार को प्रशासन द्वारा गौठान एवं आसपास के स्थानों से लगभग 15 एकड़ पर से अतिक्रमण हटाया गया। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर केशला के दर्जनों परिवारों द्वारा घर, बाड़ी बनाकर घेरे गए जगहों को मुक्त कराया गया है।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत केशला में दर्जनों परिवारों ने गौठान क्षेत्र ने पशुचारण पर घर व बाड़ी लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था जिसे पंचायत ने हटाने का नोटिस भी दिया, लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने पंचायत की नही सुनी जिसकी सूचना पंचायत द्वारा पहले जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे के समक्ष अतिक्रमण मुक्त गोठान के लिए आवेदन किया गया था। जिस पर खरोरा तहसील कार्यालय को निर्देशित करते हुए पंचायत ने अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित किया।

पंचायत प्रस्ताव के मांग अनुसार तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने का पत्र लिखा जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार जयेंद्र बघेल ग्राम केशला में अतिक्रमण हटाया और ग्रामीणों को समझाइश दी कि गौठान एवं चारागाह पर अतिक्रमण नही करें। सरकार की इस योजना को सफल बनाने में पंचायत का सहयोग करें। क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गरुवा, नरवा, घुरवा बारी का क्रियान्वयन अब एक बार फिर जोर पकड़ रहा है।

कई गांवों में अतिक्रमण

अनेकों ग्राम पंचायत में गौठान बनाने के लिए गांवों में जगह की कमी है। तो वहीं कुछ ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा गांव के चरागाहों एवं खाली जमीन पर घर बाड़ी तो अन्य कारणों से लगाकर कई एकड़ जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है। ये स्थिति अनेकों गावों में है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने अब गौठान एवं चरागाहों में से अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम छेड़ दी है।

पंचायतों को निर्देशित किया गया

इसके लिए तहसीलदार जयेंद्र बघेल ने सभी पंचायतों को निर्देशित करते हुए गौठान निर्माण कार्य के लिए आवश्यक जमीन व्यवस्था करने को कहा है और जहां भी गौठान में अतिक्रमण है उसे हटाने के लिए पंचायत प्रस्ताव कर सम्बन्धितों को नोटिस देने का निर्देश दिया है। पंचायत प्रस्ताव के नोटिस पर अतिक्रमण नही हटाने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध राजस्व प्रशासन कार्यवाही करेगा। ग्राम केशला में प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने का ग्रामीणों ने भी स्वागत किया है और सार्वजनिक हित के लिए सभी ने सहयोग करने की बात कही है। इस अवसर पर सरपंच, पंच, सचिव, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/raipur-news/administration-removed-encroachment-from-gauthan-and-pasture-8199348

Sunday, 21 April 2024

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से माहौल गर्माया, झगड़ा मारपीट

बेगूं |क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुणता की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के एक आरोपी के विरुद्ध ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। अतिक्रमी ग्रामीणों के बीच झगडा मारपीट भी हुई। बताया गया कि जयनगर पंचायत के गुणता गांव की चारागाह भूमि पर इसी गांव के लाभचंद धाकड़ द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। अतिक्रमण हटाने का उलाहना देने पर गत शुक्रवार रात अतिक्रमी ग्रामीणों के बीच झगडा हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल पहले भी उक्त व्यक्ति द्वारा जयनगर की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग संबंधी ज्ञापन तहसीलदार बेगूं थाना प्रभारी को दिया। इधर लाभचंद धाकड़ ने आठ-दस ग्रामीणों के विरुद्ध और शिवलाल धाकड़ ने लाभचंद के विरुद्ध मारपीट मामला दर्ज कराया।

मूल ऑनलाइन लेख  - https://www.bhaskar.com/amp/rajasthan/begu/news/raj-oth-mat-latest-begu-news-024003-716158-nor.html

Tuesday, 16 April 2024

चरागाह भूमि में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के प्रस्ताव का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा हलचल। ग्राम खैराबाद में उप स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होने के बाद नया भवन चारागाह भूमि में बनाने के प्रस्ताव के विरोध में आज कुछ वार्डपंचों ने हमीरगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि खैराबाद ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत हुआ है। इसे लेकर सरपंच और उपसरपंच ने मिलीभगती से पंचायत कोरम बैठाकर प्रस्ताव लेकर चारागाह भूमि का प्रस्ताव बनाकर उपखंड कार्यालय को भिजवा दिया। इस बारे में वार्डपंच राजदीप सिंह, रामुदेवी गाडरी, सत्यनारायण वैष्णव, गनी देवी सालवी व दिनेश गुर्जर को मालूम नहीं है कि उपस्वास्थ्य केंद्र चरागाह की भूमि का प्रस्ताव पास कर उपखंड कार्यालय में भिजवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर वार्ड पंचों ने गांव के ग्रामीणों को मंदिर पर एकत्रित कर सरपंच व उप सरपंच को बुलाया और चरागाह भूमि को उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं रखकर खैराबाद पंचायत में आवासीय प्रयोजनार्थ आरक्षित जन सुविधाओं व सरकारी संस्थाओं को भूमि आवंटन 6 बीघा 6 बिस्वा भूमि पड़ी है, जिस पर पहले ग्रामीणों ने कब्जा किया था। इस भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का आदेश दिलाने की एसडीएम से मोग की है। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण व वार्डपंच शामिल थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://bhilwarahalchal.com/Opposition-to-the-proposal-to-create-a-primary-health-center-in-pasture-land-memorandum-submitted-to-166137?infinitescroll=1

Sunday, 14 April 2024

पापड़ियों की ढाणी में कब्रिस्तान भूमि से हटा अतिक्रमण


सीकर. पलसाना इलाके के किशनपुरा पंचायत के पापड़ियों की ढाणी में गुरुवार को प्रशासन ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में कब्रिस्तान के लिए आवंटित जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान एकबारगी ग्रामीणों की ओर से न्यायालय के स्थगन आदेश का हवाला देकर प्रशासन की कारवाई का विरोध भी किया गया, लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों की एक न सुनी और जमीन पर हो रखी मेड़बंदी व तारबंदी को हटा दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार पापड़ियों की ढाणी में ग्राम पंचायत की ओर से चारागाह भूमि, गोचर व तलाई की भूमि को कब्रिस्तान के लिए आवंटन कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले में विरोध जताया और मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलने के साथ ही न्यायालय में वाद दायर कर दिया था। न्यायालय ने मामले में यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। साथ ही 17 अप्रेल को मामले की सुनवाई भी होनी है, लेकिन इससे पहले ही नायब तहसीलदार महिपाल सिंह अपनी टीम और भारी पुलिस जाप्ते के साथ गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान के लिए आवंटित जमीन के आसपास किसानों की ओर से अपने खेतों की गई मिट्टी की मेड़बंदी और तारबंदी को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीण व महिलाएं मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध जताने लगे, लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों की एक न सुनी और धड़ाधड़ कार्रवाई को अंजाम देकर जमीन पर हो रखे अतिक्रमण को हटवा दिया। गांव के वार्ड पंच नरसाराम, कालूराम, बजरंगलाल, रामविलास, सांवरमल कुमावत, अर्जुन लाल, धूडाराम, पन्नाराम, नाथूराम, रामेश्वर, सुनील आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जमीन आवंटन को लेकर न्यायालय में वाद दायर कर रखा है और 17 अप्रेल को सुनवाई होनी है, लेकिन प्रशासन की ओर से न्यायालय के यथा स्थिति के आदेश के बावजूद भी किसानों की जमीन की मेड़बन्दी को तोड़ दिया गया है। इससे खेतों में आवारा पशु नुकसान पहुंचाएंगे। किसानों ने फसलों की कटाई का समय होने की बात कहकर कुछ दिन कार्रवाई रोकने की मांग की थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर भी ग्रामीणों की मंशा के विरुद्ध कार्यवाही कर सम्पूर्ण जमीन कब्रिस्तान के लिए आवंटन करने के आरोप लगाए हैं।

मूल ऑनलाइन लेख -  https://www.patrika.com/sikar-news/encroachment-removed-from-cemetery-land-in-papdi-ki-dhani-8169251

Wednesday, 10 April 2024

ग्रामीणों के सामने पशु चराने का संकट, चरागाह पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा


जे पी शर्मा

बनेड़ा - उपखण्ड सर्किल के कंकोलिया ग्राम पंचायत के कुंवार गांव के लोगों ने चरागाह पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । पुर्व उप सरपंच मोहन लाल जाट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार चौखाराम चौधरी को सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि कुंवार गांव की चरागाह भूमि पर लोगों द्वारा जगह जगह अवैध रूप अतिक्रमण कर लेने से गांव के पशु पालकों के सामने अपने मवेशियों को चराने का संकट उत्पन्न होने लगा है साथ ही गांव में निराश्रित पशुओं के चरने की चरागाह भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर के कंटिली झाड़ियां डाल कर बाड़े आदि बना दिए गए हैं दिनों दिन अवैध अतिक्रमणों की भरमार हो रही है ग्रामीणों द्वारा पुर्व में भी प्रशासन को शिकायत कर के चरागाह भूमि को अतिक्रमियों के चंगुल से मुक्त करवाने की मांग प्रशासन से कि गई थी मगर प्रशासन द्वारा इस और ध्यान नहीं देने की वजह से अतिक्रमणों की भरमार हो रही हैं लोगों ने चरागाह भूमि नक्शा ट्रेस द्वारा चरागाह भूमि का सीमांकन करवा कर के चरागाह भूमि को अतिक्रमियों के चंगुल से मुक्त करवाने की मांग कि है ज्ञापन देने वालों में सालम जाट, माधु लाल, कमलेश, सोनू, मोहन, नारायण, रामलाल, गणेश जाट, उपस्थित थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://smarthalchal.com/grameenokesamb/

Thursday, 4 April 2024

बैंगना से चारागाह से अतिक्रमण हटाओ

बारां शहरके समीप बैंगना निवासी महिला ने आम रास्ते पर चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है। बैंंगना निवासी सुनीता ने कलेक्टर को कि शिकायत में बताया कि गांव में चारागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते मुख्य रास्ते में आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिला ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए जल्द मुख्य रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।


मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/rajasthan/baran/news/raj-oth-mat-latest-baran-news-023503-2475149-nor.html