गोपाल गौसेवा संस्थान ने उठाई चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग
बून्दी। स्मार्ट हतचत/गोपाल गौसेवा संस्थान ने चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा अपील आदेश संख्या4742/2021 दिनांक 23/04/2021 को बूंदी तहसील के ग्राम रामगंज, रायता, उमरच, भंवरदा, बहादुरपुरा की चरागाह भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करवाई जाने के लिए जिला कलेक्टर व जिला प्रशासन बूंदी को निर्देशित किया गया था परंतु उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद उक्त भूमियों से अभी तक कोई अतिक्रमण नहीं हटवाया गया। उच्च न्यायालय के आदेश की जिला प्रशासन बूंदी द्वारा खुली अवहेलना की गई है। न्यायालय के आदेश की पालना न होने से चरागाह भूमियों व सिवायचक भूमियों पर अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। गौसेवकों ने मांग की है कि चरागाह भूमियों से अत्तिशीघ्र अतिक्रमण हटवाया जावें। इस दौरान संस्थान के भवानी शंकर, ओम प्रकाश, रामदत्त मेघवंशी, अभिमांशु सिंह, कौशल यादव, जगदीश यादव आदि सदस्य उपस्थित थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://smarthalchal.com/encroachment-from-pasture-land/
No comments:
Post a Comment