Wednesday, 14 February 2024

आसीन्द नगर पालिका क्षेत्र में चरागाह भूमि पर हुआ अतिक्रमण, खेल मैदान बनाने की मांग

 

भीलवाड़ा। आसीन्द नगर पालिका क्षेत्र में चरागाह भूमि एवं सरकारी भूमि जिसके आराजी संख्या 1071,7324 व 1072 पर कुछ प्रभावशाली लोगो ने तारबंदी करके अतिक्रमण कर लिया है। उक्त अतिक्रमण को हटाने एवं भूमि का आवंटन विद्यालय के खेल मैदान हेतु करने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नगर पालिका आसीन्द के वार्ड संख्या 01 के पार्षद कैलाश भील ने बताया कि वार्ड संख्या 01 मे स्थित आमली खेड़ा की झोपडिया में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृति विद्यालय है,जो कक्षा 12वीं तक संचालित है,जिसमें 150 के लगभग छात्र-छात्राए अध्यनरत् है। मगर उनके लिये खेल मैदान नही हैं,वही विद्यालय के सामने स्थित सरकारी एवं चरागाह भूमि जिसके आराजी संख्या 1071,7324 व 1072 है। जिस पर पिछले दिनो कस्बे के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर पोल लगाकर तारबंदी कर दी। जिसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों को भी की,मगर उन्होने इस पर कोई ध्यान नही दिया। उक्त भूमि को विद्यालय विकास समिति के सदस्यों ने खेल मैदान के लिये आवंटित करने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है। ज्ञापन में जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि अवैध अतिक्रमण हटाकर विद्यालय के खेल मैदान के लिये उक्त भूमि आवंटित की जायें। इस दौरान कई ग्रामीण उपस्थित थे।

मूल ऑनलाइन लेख  - https://www.m.khaskhabar.com//news.php/news-encroachment-on-pasture-land-in-asind-municipality-area-demand-for-construction-of-sports-ground-news-hindi-1-619021-KKN.html?short_url=news-encroachment-on-pasture-land-in-asind-municipality-area-demand-for-construction-of-sports-ground-news-hindi-1-619021-KKN

No comments:

Post a Comment