Wednesday, 27 December 2023

अजरौदा की चारागाह भूमि पर दबंगों ने किया अतिक्रमण ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन

 चारागाह की करीब 161 बीघा भूमि ग्रामीणों के पशु चराने के आती है काम, इसी पर हो रहे अवैध कब्जे

ग्राम पंचायत सुहास के ग्राम अजरौदा के सरकारी चारागाह भूमि पर दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीम कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना दिया। ज्ञापन देकर भूमि से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांगकी। ज्ञापन में उल्लेख किया है ग्राम अजरौदा की चारागाह भूमि करीब 161 बीघा भूमि है।

जिसमे जलदाय विभाग की पानी की टंकी तथा नरेगा से 4 -5 पोखर बनी हुई है। इस भूमि पर आवारा पशु एवं ग्रामीणों के पशु चराने के उपयोग में लिया जाता था जिस पर नरेगा द्वारा चार का विकास कार्य एवं आरसी केंद्र एवं अन्य कार्य प्रस्तावित है जिस पर गांव के दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर फसल बुवाई कर रखी है और आहिस्तया अतिक्रमण कर रखें है अतिक्रमण होने की वजह से ग्राम पंचायत के प्रस्तावित कार्य नहीं हो पा रहे हैं वहीं पशुओं के लिए चारा और पानी का संकट भी बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की चारागाह की आधी से अधिक भूमि पर दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर फसल बो रखी है। तहसीलदार द्वारा मौका मुआवना भी किया है । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा कर सीमांकन करवाया जाए और अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्ञापन पर सरपंच सुशीला, घनश्याम, यादराम, नत्थी, गोपाल सिंह, बाबू, यादराम, हरी, गिर्राज, चंदन, मटरू, लाखन सिंह, मुकेश, किशन, मांगीलाल सहित अनेकों ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद है।

चारागाह भूमि को चिन्हित कर होगी कार्यवाही: मौर्य

वैर . एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना देते ग्रामीण

चारागाह भूमि का मौका देखा है। पटवारियों को निर्देश दिए है। पैमाईशकर चिन्हित करने के लिए निर्देश दिए है। चिन्हित होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी--सुनील कुमार मौर्य तहसीलदार वैर

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/the-bullies-encroached-on-the-pasture-land-of-ajrauda-the-villagers-staged-a-dharna-at-the-sdm-office-and-submitted-a-memorandum-132364757.html

No comments:

Post a Comment