Wednesday, 13 December 2023

चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

 जहाजपुर


जहाजपुर| जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के गुड्डा ग्राम पंचायत के गांव दानपुरा के ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग के लिए जहाजपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चरागाह भूमि पर आसपास के गांवों के कुछ लोगों ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने की कहने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। 

ग्रामीणों ने पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान दशरथ सिंह राजपूत, संपत लाल रैगर, सायर सिंह राजपूत, रंगलाल रैगर, बीरम लाल रैगर, रि​िद्धकरण सिंह, छीतर बलाई, रामकरण खाती, ओम प्रकाश, सावंत सिंह, महावीर सिंह, गिरधर सिंह आदि मौजूद रहे।


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/jahazpur/news/villagers-submitted-a-memorandum-demanding-to-free-the-pasture-land-from-encroachment-132282613.html

No comments:

Post a Comment