हिंडौन के गांव भंगों स्थित 85 बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की प्रशासन से मांग की है।
इस दौरान अतिक्रमण की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों में अजब सिंह, निहाल सिंह, सुमेर सिंह ने ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत की 85 बीघा चरागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसमें हरे पेड़ों की कटाई कर जमीन को समतल कर दिया। इसी के साथ चरागाह भूमि पर मकान, कमरें बनाकर पक्का निर्माण खड़ा कर दिया।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में सामूहिक प्रदर्शन भी किया। साथ ही बताया कि गांव की 85 बीघा चरागाह भूमि पर गांव के मवेशी चराई करते थे, लेकिन उक्त चारागाह भूमि पर 25 परिवारों ने अवैध अतिक्रमण कर निर्माण करने से पशु चारा की भी परेशानी होने लगी है।
ज्ञापन देने वालों में अजब सिंह, जगराम, सुमेर सिंह, स्वरूप सिंह, चरण सिंह, रामकेश, भूपेंद्र, दरब सिंह, मुंशी, यादराम, रमेश, हरि सिंह, भगवान सिंह, जयनिवास, शेर सिंह, मुंशी पर्वत सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/protest-against-encroachment-on-85-bigha-pasture-land-131939579.html
No comments:
Post a Comment