साढ़े 5 सौ बीघा भूमि पर कर रखा है अतिक्रमण
दूदू पत्रिका। इलाके की ग्राम पंचायत पड़ासौली के गांव नयागांव की चरागाह भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने बुधवार को प्रशसन ने बुलडोजर चला दिया।
जानकारी के अनुसार नयागांव की करीब 550 बीघा चरागाह भूमि पर लोगों ने बाडे बनाकर व फसलें बुवाई कर अतिक्रमण कर रखा था। ग्रामीणों ने गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की तहसीलदार से मांग की थी।
तहसीलदार के आदेश की पालना मे ग्राम पंचाय पड़ासौली के सरपंच रायचंद चौधरी एवं ग्राम के वार्ड पंच श्योकरण निठारवाल और नारायण शर्मा के साथ ही ग्रामीणों व युवाओ के सहयोग से जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। सरपंच चौधरी ने बताया 550 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जावेगा। ताकि मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध हो सके।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bassi-news/bulldozer-run-to-remove-encroachment-from-pasture-land-8422365
No comments:
Post a Comment