आसींद - रूपलाल प्रजापति
जिले क़ि बदनोर तहसील भोजपुरा ग्राम पंचायत की सरकारी चरागाहा भूमि आराजी नंबर 5 रकबा 15.80 हेक्टर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है जिस पर गांव के ही वह अन्य गांव के कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है और उस पर अवैध रूप से खनन कार्य हो रहा है गोवलिया क़ि अवैध खनन व अतिक्रमण को हटाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन में बताया कि गोवलिया गांव चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध खनन में राजनीतिक रसूख के चलते प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे कि बेचारे पशु भूखे प्यासे मरने को मजबूर हो रहे हैं और खनन कार्य किया जा रहा है जगह-जगह अवैध खनन से बड़े-बड़े खड्डे हो गये है लेकिन पूर्व में भी उपखंड क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध खनन रुकवाने बाबत कई-कई बार ज्ञापन दिया राजू प्रजापत ने बताया कि भोजपुरा ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध खनन अतिक्रमण चारागाह भूमि पर खड़े पेड़ पौधों को अतिकर्मियों द्वारा ने जे.सी.बी चलाकर साफ कर दिया है इस प्रकार हरे वृक्षों को काटना भी गैरकानूनी है व पर्यावरणीय की क्षति है अत: प्रशासन हमें सहयोग करें हमारा गांव कृषि के साथ-साथ मुख्य रूप से पशुपालक से अपनी जीविका चलाता हैं वह चारागाहा भूमि पर हो रहे इस तरह के विवादों से हमारी आजीविका पर संकट मंडराने लगा है भोजपुरा सरपंच महावीर प्रजापत ने बताया कि हमारे गांव की चारागाह भूमि पूर्व से ही गरीब से गरीब परिवार के जीवन यापन के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है जहां पर अपने जानवरों को चराकर वह चारा व पापड़ी प्राप्त करके अपने पालतू पशुओं को पालन में सहयोग मिल पाया है इस गोवलिया की चारागाह भूमि पर हो रहे इस तरह के विवाद को रोकने हेतु जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन दिया यह गोचर भूमि है इस विवाद को रोकने हेतु प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए!
मूल ऑनलाइन लेख - https://bhilwarahalchal.com/Memorandum-given-regarding-illegal-mining-and-encroachment-on-pasture-261500?infinitescroll=1
No comments:
Post a Comment