चीता की झोपड़िया के ग्रामीणों ने सोमवार को चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपतहसील देई में धरना दिया। धरने पर ग्रामीण नैनवां तहसीलदार को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर बैठे रहे। तहसीलदार के पहुंचने पर ग्रामीणों ने समस्या से अवगत करवाया और समाधान नहीं होने पर भजनेरी स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की चेतावनी दी।
इससे पूर्व देई नायब तहसीलदार संग्रामसिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे स्थित 374 बीघा चरागाह भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीण वर्ष 2014 से लगातार अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसलिए ग्रामीणों ने रविवार को हनुमानजी मंदिर पर बैठक कर उपतहसील पर धरना दिया। साथ ही तीन दिन बाद पानी की टंकी से कूदने की चेतावनी दी।
चारागाह पर अतिक्रमण से ग्रामीणों को पशुओं को चराने के लिए जगह नहीं मिल रही है। गोवंश को चोटिल किया जा रहा है। धरने पर बैठे ग्रामीणों को नैनवां तहसीलदार महेश शर्मा ने कहा कि चारागाह भूमि पर काबिज अतिक्रमियों पर सुनवाई के लिए 7 अगस्त निर्धारित की है। इसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/dai-road/news/remove-the-encroachment-from-the-pasture-otherwise-after-three-days-they-will-jump-from-the-water-tank-131620792.html
No comments:
Post a Comment